मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां-पापा मुझे माफ कर देना, सुसाइड नोट छोड़ BJP नेता ने की आत्महत्या

बैतूल में भाजपा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने सुसाइड कर लिया. बता दें 3 साल पहले मृतक के बड़े भाई ने भी आत्महत्या की थी.

BETUL BJP COORDINATOR SUICIDE
BJP अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 10:19 PM IST

बैतूल:जिले में भाजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने आत्महत्या कर ली. जिला संयोजक ने आत्महत्या कर सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें इस आत्मघाती कदम उठाने को लेकर माता-पिता से माफी मांगी है. वहीं 3 साल पहले जिला अधिवक्ता संयोजक के बड़े भाई ने भी सुसाइड किया था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सुसाइड नोट लिख-मां-बाप से मांगी माफी

जानकारी के अनुसार बैतूल के सदर क्षेत्र के भगत सिंह वार्ड में रहने वाले भाजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप यादव उम्र 34 वर्ष का शव बुधवार को उनके घर में मिला. शव को देखते ही परिजनों ने तुरंत पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि मृतक ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है. जिसमें लिखा 'मां-पापा मुझे माफ कर देना. आपसे बहुत प्यार करता हूं. मैं अच्छा बेटा नहीं बन पाया. भैया की बहुत याद आ रही है. मैं अपनी बीमारी से बहुत टूट गया हूं. मां-पापा आपने बहुत प्यार दिया है और भैय्यू को अपने पास रखना और किरण को कुछ नहीं बोलना. मैं जो कर रहा हूं, अपनी मर्जी से कर रहा हूं.'

BJP नेता ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

सिकलसेल एनीमिया से थे पीड़ित

बता दें अधिवक्ता दिलीप यादव सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से पीड़ित थे. इसका उल्लेख भी उनके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में किया गया है कि वह बीमारी को लेकर बहुत परेशान है.

बड़े भाई ने भी की थी आत्महत्या

अधिवक्ता दिलीप यादव के भाई लेखचंद यादव ने भी 3 साल पहले 18 दिसंबर 2022 को आत्महत्या की थी. लेखचंद यादव भी सक्रिय समाजसेवी थे और रक्तदान की दिशा में उनके द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया गया था. लेखचंद यादव भी अधिवक्ता थे और भाजपा से जुड़े हुए थे.

बुझ गए परिवार के दोनों चिराग

यादव परिवार की बात करें तो दोनों ही पुत्र लेखचंद यादव और दिलीप यादव थे. लेखचंद यादव ने पहले ही आत्महत्या कर ली थी. वहीं दिलीप यादव का शव परिजनों को बुधवार सुबह कमरे में मिला. दोनों भाईयों के सुसाइड कर लिए जाने से यादव परिवार के घर के दोनों चिराग बुझ गए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरियाने बताया कि 'सदर क्षेत्र में दिलीप यादव ने आत्महत्या की है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details