मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ाडोंगरी में फिल्मी स्टाइल में कार से आये बदमाश, युवक की पिटाई कर कार में उठाकर ले गए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस - बैतूल में बदमाशों ने युवक को पीटा

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में एक युवक की कुछ बदमाशों ने पिटाई कर दी. बदमाश फिल्मी स्टाइल में आकर पहले युवक को पीटा फिर कार में उठाकर ले गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 10:29 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में सेंट्रल चौक में बीती रात बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कार से आये और युवक की पिटाई कर कार में उठाकर ले गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद वारदात हो गई. वहीं युवक की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जाग गए और जब तक बाहर आए कार सवार युवक को लेकर मौके से फरार हो चुके थे. मोहल्ले वालों ने घोड़ाडोंगरी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र उइके बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

बदमाशों ने की युवक की पिटाई

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12:30 बजे घोड़ाडोंगरी के सेंट्रल चौक में कार से कुछ बदमाश आये और सड़क पर पैदल चल रहे युवक की पिटाई की. उसके बाद उसे जबरदस्ती अपनी कार में उठाकर ले गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है. घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र उइके ने बताया एक काले रंग की कार में कुछ लोग आते और एक युवक से मारपीट कर कार में उठाकर कर ले गए. युवक की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जाग गए मोहल्ले वाले बाहर निकले तब तक कर सवार भाग चुके थे.

यहां पढ़ें...

पुलिस कर रही जांच

मोहल्ले वालों ने सूचना दी, जिस पर मौके में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अब तक किसी भी व्यक्ति की तरफ से इस मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि घोड़ाडोंगरी पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह अपहरण है या आपसी विवाद, कार और व्यक्ति अभी ट्रेस नहीं हुआ है. पुलिस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details