बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में सेंट्रल चौक में बीती रात बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कार से आये और युवक की पिटाई कर कार में उठाकर ले गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद वारदात हो गई. वहीं युवक की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जाग गए और जब तक बाहर आए कार सवार युवक को लेकर मौके से फरार हो चुके थे. मोहल्ले वालों ने घोड़ाडोंगरी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र उइके बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
बदमाशों ने की युवक की पिटाई
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12:30 बजे घोड़ाडोंगरी के सेंट्रल चौक में कार से कुछ बदमाश आये और सड़क पर पैदल चल रहे युवक की पिटाई की. उसके बाद उसे जबरदस्ती अपनी कार में उठाकर ले गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है. घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र उइके ने बताया एक काले रंग की कार में कुछ लोग आते और एक युवक से मारपीट कर कार में उठाकर कर ले गए. युवक की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जाग गए मोहल्ले वाले बाहर निकले तब तक कर सवार भाग चुके थे.