बैतूल: जिले के आमला नगर में एक बच्चे की किडनैपिंग का असफल मामला सामने आया है. मारुति वैन से आए बदमाश बच्चे को पैसे देने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां जबरन गाड़ी में बैठाने लगे. बच्चा सूझबूझ दिखाते हुए जान छुड़ाकर वहां से भाग निकला. परिजन ने किडनैपरों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को तलाश कर रही है.
पैसे देने के बहाने किडनैपिंग की कोशिश
पीड़ित मासूम के पिता ने आमला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत के अनुसार, आमला नगर के सुभाष वार्ड निवासी मोनाक्ष जिसकी उम्र 10 साल है और वह कक्षा 6 में पढ़ता है. शनिवार को वह स्कूल जाने के लिए साइकिल से अकेले घर से निकला था. घर से कुछ दूरी पर रास्ते में आरा मशीन पड़ती है. बच्चा आरा मशीन के आगे बिजली ऑफिस मार्ग पर पहुंचा ही था, कि आगे रास्ते में दो लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर खड़े थे, जिसमें से 1 महिला और 1 पुरुष थे. उन्होंने बच्चे को अपने पास बुलाया और अपने आप को उसके पापा का दोस्त बताने लगे. उन्होंने कहा तुम्हारे पापा को पैसे देने थे, उन्होंने तुम्हें देने को बोला है.