बैतूल। जिले में एक अनोखी घटना सामने आई जिसे देखकर कृषि वैज्ञानिक भी हैरान हो गए. आमतौर पर 3 फीट तक का होने वाला सोयाबीन का पौधा 12 फीट का पेड़ बन गया है. इसके साथ ही पौधे में भरपूर फल भी लग गए हैं. 12 फीट का सोयाबीन का ऐसा पौधा देखकर किसान के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक भी हैरान हो गए हैं. आस-पास के किसानों के बीच में यह पौधा चर्चा का विषय बना हुआ है.
कैसे 12 फीट का हो गया पेड़?
बैतूल बाजार में चाय-पान की दुकान चलाने वाले आशीष वर्मा की दुकान के सामने पिछले दो सालों से सोयाबीन का पौधा है. आशीष वर्मा ने बीज अंकुरण देखने के लिए वहां पर कुछ बीज डाले थे. अंकुरण के बाद सोयाबीन का पौधा निकल आया और धीरे-धीरे यह बढ़कर 5 महीने में 12 फीट ऊंचा हो गया. 5 महीने बाद इस पौधे में सोयाबीन की फल्लियां लगी और एक पौधे में करीब आधा किलो सोयाबीन का उत्पादन पिछली बार हुआ था. 12 फीट का सोयाबीन का पौधा क्षेत्र के किसानों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बैतूल बाजार के उन्नत किसान अजय पटेल का कहना है कि, वो भी सोयाबीन की खेती करते हैं लेकिन अभी तक 12 फीट उंचाई वाला पौधा नहीं देखा है. यह अपने आप में आश्चर्य है.
यह भी पढ़ें: |