नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को आईपीएल 2024 का 43वां मैच खेला गया. इस क्रिकेट आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने के आरोप में शाहदरा जिले की एसटीएफ टीम ने इलाके में 3 लोगों को पकड़ा है. इनके पास से पुलिस टीम ने 1 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 1 एलईडी टीवी, 1 राउटर और 20500 रुपए कैश बरामद किया है. कृष्णा नगर पुलिस ने भी 3 अन्य लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है. इनके सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए मैच के दौरान एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईपीएल मैच की सट्टेबाजी कर रहे हैं. सूचना को पुख्ता करते हुए एसटीएफ ने उस जगह पर दबिश दी जहां पर यह लोग सट्टेबाजी कर रहे थे. पुलिस टीम ने
कृष्णा नगर के रघुनाथ मंदिर के पास स्थित मकान नंबर बी-2 से /19 पर धावा बोला और तीन लोगों को ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए धरदबोचा. सभी पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप शर्मा (33) उर्फ बॉबी पुत्र आलोक तिवारी, निवासी ए-645, न्यू अशोक नगर, वसुंधरा एन्क्लेव (दिल्ली), मोहित अरोड़ा (35) पुत्र पवन अरोड़ा निवासी सी-214, एक्सटेंशन -2, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश) और मुकेश शर्मा (44) पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा निवासी एसके-42, सिंदुरा कलां, चौकी नंबर 2 (दिल्ली) के रूप में की गई है.
इसके अलावा कृष्णा नगर थाना पुलिस ने भी जुआ खेलने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. तीनों आरोपी शाहदरा के भोला नाथ नगर के रहने वाले हैं. इनकी पहचान जतिन क्वात्रा (38) और साहिल क्वात्रा (27) पुत्र सतीश क्वात्रा निवासी 191/2 डी, गली नंबर 14, भोलानाथ नगर, शाहदरा (दिल्ली) और निखिल अरोड़ा (23) उर्फ नोनू पुत्र सुनील अरोड़ा निवासी 4/2938, श्री राम कॉलोनी, भोलानाथ नगर, शाहदरा (दिल्ली) के रूप में की गई है.