बेतिया में एक्शन में एसपी शौर्य सुमन (ETV Bharat) बेतिया: बिहार के बेतिया के नए पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के साथ ही बेतिया एसपी एक्शन में नजर आए. एसपी अचानक रात को 10:00 बजे नगर थाना औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पर सभी थाने के पदाधिकारी मौजूद थे. खुद नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी ऑन ड्यूटी थे.
बेतिया एसपी शौर्य सुमन (ETV bharat) पहले दिन एक्शन में एसपी शौर्य सुमन: बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने नगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने आज ही पदभार ग्रहण किया है. आज उनका पहला दिन है. वो नगर थाने पहुंचे और यहां के बारे में सब कुछ जाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जिलों को जाने की कोशिश कर रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं ताकि कि आगे इस पर कैसे काम किया जा सके.
"सबसे पहली प्राथमिकता है जिले में शांति बनाए रखना. इसके लिए शांति समिति वाले लोगों से बातचीत की जाएगी ताकि जिले में शांति बहाल रहे. पुलिस पब्लिक फ्रेंडली एक्ट के तहत काम किया जाएगा. आम आदमी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो उसके बारे में जानकारी ली जाएगी. ताकि जो भी थाने पर आए उसे न्याय मिले."-डॉ. शौर्य सुमन, एसपी बेतिया
बेतिया एसपी शौर्य सुमन (ETV bharat) पहले जमुई में अपराधियों पर कसी नकेल: बता दें बेतिया में 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. शौर्य सुमन को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. पहले जमुई के पुलिस अधीक्षक रहे. डॉ. सुमन ने मेडिकल की पढ़ाई जेजे मेडिकल कॉलेज मुंबई से की है. राज्य सरकार ने 2017 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ. शौर्य सुमन को बेतिया का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.
पढ़ें-बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने ग्रहण किया पदभार, चार्ज लेते ही अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट - Amritlal Meena