बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अवैध नर्सिंग होम और फेक डॉक्टर सिंडिकेट करूंगा खत्म'- बोले, बेतिया SP - BETTIAH SP

बेतिया में एक रेप पीड़िता की अबॉर्शन के दौरान मौत हो गयी थी. इसके बाद SP ने अबॉर्शन के गोरखधंधे के खिलाफ अभियान शुरू किया.

Bettiah SP
जांच करते एसपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 9:57 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में नाबालिग का पहले रेप किया गया. जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसका अबॉर्शन करवाया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. नाबालिग से रेप फिर अबॉर्शन के दौरान मौत की घटना ने तूल पकड़ा. जिसके बाद बेतिया एसपी ने इस गोरखधंधा पर लगाम लगाने के लिए निजी क्लीनिक में छापेमारी शुरू की. अवैध नर्सिंग होम और फेक डॉक्टर पर शिकंजा करने के लिए खुद बेतिया एसपी ने कई नर्सिंग होम में छापेमारी की.

"अवैध नर्सिंग होम और फेक डॉक्टर को सलाखों के पीछे भेजना और इस गोरखधंधा को बंद करना मेरी प्राथमिकता में है. ऐसे मामले में जो भी संलिप्त होंगे सभी को सलाखो के पीछे भेजा जायेगा. निजी क्लिनिकों में छापेमारी की गयी है. एक फर्जी नर्स को गिरफ्तार किया गया है."- शौर्य सुमन, बेतिया एसपी

क्या है मामला: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक जीजा ने कथित रूप से नबालिग साली के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. चार महीने के बाद जब वह प्रेग्नेंट हुई तो उसके जीजा ने गर्भपात करने के लिए उसे एक गोली खिला दी. गोली खिलाने के बाद नाबालिग की स्थिति बिगड़ गई. इसके बाद उसका जीजा एक अवैध नर्सिंग होम में लेकर गया और वहां पर उसका अबॉर्शन करवाया. जिससे उसकी मौत हो गई.

परिजनों का हंगामाः इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. जिसके बाद बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने जिले में चल रहे अबॉर्शन के गोरखधंधे को बंद करने के लिए एक टीम का गठन किया. इसके साथ ही वह खुद निजी क्लीनिकों की जांच करना शुरू किया. जिस निजी क्लीनिक में नबालिग की मौत हुई थी, उसे सील कर दिया गया है. वहां से एक फर्जी नर्स को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ेंःबेतिया में ढाई साल की बच्ची के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म, अंडा खिलाने के बहाने घर से लेकर गया था बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details