बेतिया:बिहार के बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर ने रुपये हड़पने की नीयत से अपने ही ऊपर गोली चलवाकर पांच लाख रुपये की लूट की झूठी साजिश रची थी. पुलिस ने लूटकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए लूट की झूठी साजिश रचने वाले प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मोबाइल व बाइक भी बरामद कर लिया है.
बेतिया में लूटकांड का खुलासा:बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि लूट व गोलीकांड मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार किये गए है. उनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है. बेतिया एसपी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी ने खुद अपने साथियों के साथ मिलकर खुद पर गोली चलवाई थी और इस लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. इस लूटकांड में तीन लाख की लूट बताई थी.
"लूट व गोलीकांड मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार किये गए है. उनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है. प्रॉपर्टी डीलर लूटकांड व गोलीकांड के मामले का खुद मास्टरमाइंड निकला."-अमरकेश डी, एसपी
छह सितंबर को हुई थी घटना: बता दें की पिछले 6 सितंबर को सीरिसिया ओपी अंतर्गत आजाद चौक पर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार पांच लाख की लूट का मामला सामने आया था. इस मामले में घायल प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी ने सिरसिया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी कि उसे गोली मारकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे पांच लाख लूट लिए हैं. जिसके बाद बेतिया एसपी ने एसआईटी की टीम गठित की थी. जिसमें मामले का बड़ा खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें