बिहार

bihar

'सर ऑफिस में दारू पीते हैं' GNM कॉलेज की छात्राओं का आरोप, प्रिंसिपल की सफाई- 'सभी फोटो एडिटेड' - Bettiah GNM Training Institute

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 4:57 PM IST

DRUNKEN PRINCIPAL OF BETTIAH : बेतिया जी.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्रचार्य मनीष जायसवाल की करतूत सामने आई है. आरोप है कि वह कार्यालय में ही शराब पीते भी हैं और खुद शराब का जाम कार्यालय में बैठकर बनाते हैं. छात्राओं के बीच अश्लील तरह से मसाज भी करते हैं. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी ओर से सफाई दी. हालांकि जब छात्राएं डीएम के पास पहुंची तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर-

बेतिया के शराबी प्राचार्य का खौफ :
बेतिया के शराबी प्राचार्य का खौफ (Etv Bharat)

बेतिया के जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की आरोपों पर सफाई (ETV Bharat)

बेतिया: सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं की मांग पर बिहार में शराब बंद करवाया था. ताकि महिलाओं को शराबियों से निजात मिल सके. लेकिन बेतिया जी.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएं अपने शराबी प्रभारी प्राचार्य के खौफ में जीने को मजबूर हैं. शराबी प्रभारी से निजात दिलाने के लिए छात्राओं ने सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे को लेटर लिखकर भेजा है. ये मामला जब गुरुवार को डीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया.

''जीएनएम की छात्राओं ने मुलाकात की और उन्होंने प्राचार्य के बारे में सारी करतूत बतायी हैं. हमने उसे गंभीरता से लिया गया है और प्राचार्य को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया गया है. लड़कियों की सुरक्षा के लिए एसपी बेतिया को निर्देशित किया है.''- दिनेश कुमार राय, बेतिया डीएम

बेतिया के शराबी प्राचार्य का खौफ : आरोप है कि बेतिया जी.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्रचार्य मनीष जायसवाल कार्यालय में ही शराब पीते हैं. खुद शराब का जाम बनाते हैं. कार्यालय में शराब की बोतल टेबल पर रखते हैं. छात्राओं के बीच अश्लील तरीके से मसाज कराते हैं. प्रभारी का इन सब करतूतों का फोटो वायरल भी हो जाता है. जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएं सभी फोटो को संलग्न कर विभाग को जानकारी देती हैं.

आरोपों पर प्राचार्य की सफाई : छात्राओं की शिकायत के बाद नर्सिंग के प्रमुख निदेशक डॉ सुनील कुमार झा ने बेतिया सिविल सर्जन को जाँच करने का निर्देश पत्र जारी किया. जबाब में बेतिया सीएस द्वारा प्रभारी को दोषी मानते हुए रिपोर्ट भी भेजा जा चुका है, लेकिन आज तक शराबी प्रचार्य पर कोई एक्शन विभाग की तरफ से नहीं लिया गया है. अपने ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि खुद प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल ने की है. लेकिन उन्होंने अपनी सफाई में ये भी कहा कि उन्होंने विभागीय तरीके से स्पष्टीकरण दे दिया है. जो फोटो वायरल हो रहे हैं वो AI से एडिटेड हैं. जल्द ही उन्हें विभाग की तरफ से क्लीन चिट मिल जाएगी.

नर्सिंग छात्राओं ने खोला मोर्चा: इधर अब भी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोले हुईं हैं. उन्होंने शराबी प्रभारी प्राचार्य के अश्लील हरकतों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को कॉलेज परिसर में नारेबाजी की. छात्राओं ने बतााया कि सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को चिट्ठी लिखकर यहां के हालात से अवगत कराया है, बावजूद इसके उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

छात्राओं ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत: लड़कियों ने बताया कि शिकायत करने पर उन्हें धमकी दी जाती है कि परीक्षा में नंबर काट लिया जाएगा. छात्राओं ने ईटीवी भारत के कैमरे पर फिर दावा किया कि उनके पास प्रिंसिपल की शराब पीते, जाम छलकाते और अश्लील तरीके से मसाज कराते उनकी फोटो भी है. उसी आधार पर डॉ. सुनील कुमार झा निदेशक स्वास्थ्य विभाग ने 6 मई 2024 को सीएस बेतिया से रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट में सीएस ने विभाग को रिपोर्ट भी भेज दी लेकिन एक्शन नहीं होने से छात्राएं और भी डरी हुई हैं.

''मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हुए हैं वो बेबुनियाद हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मेरे ऊपर संज्ञान लिया हुआ है. मैने विभाग को अपना स्पष्टीकरण दे दिया है. मुझे जहां तक यह उम्मीद है कि मुझे इसमें जल्द ही क्लीन चिट भी मिलने वाली है. जो फोटो वायरल हो रही हैं वो एडिटेड हैं. मुझे फंसाने की कोशिश की गई है.'' - मनीष जायसवाल, प्रभारी प्राचार्य, जीएनएम कॉलेज बेतिया

छात्राओं ने कैमरे के सामने लगाए आरोप : वहीं, जैसे ही जी.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान प्रभारी प्रचार्य मनीष जायसवाल से बात ईटीवी भारत कर रही थी तभी जीएनएम की छात्राएं अपने संस्था से बाहर निकली और उन्होंने प्रभारी मुर्दाबाद के नारे लगाए. जी.एन.एम प्रभारी प्राचार्य हाय-हाय के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि यह हमारे ऊपर गलत नजर बनाए रखते हैं.

''हमें मानसिक प्रताड़ित करते हैं. यह शराब का सेवन करते हैं. हम सभी छात्राएं खौफ में रहती हैं. हमें इनके द्वारा डराया जाता है. नंबर काटने का और नाम काटने का धमकी दी जाती है. ऐसे में हम लोग खौफ में हैं. जिला प्रशासन को चाहिए की कार्रवाई करें. अगर इनके ऊपर कारवाई नहीं हुआ तो यह हमारा यहां पर रहना मुश्किल कर देंगे.''- नर्सिंग छात्रा, जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान, बेतिया

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 22, 2024, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details