बेतियाःबिहार केबेतियाके मटियारिया थाने के चौकीदार प्रभु राम का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. प्रभु राम चार दिनों पहले लापता हुआ था और तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. वहीं चौकीदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र उरांव का दावा है कि उसने जानवर की गफलत में प्रभु राम पर हमला किया था.
'रात 12 बजे दरवाजा खटखटाने पर किया हमला': चौकीदार प्रभु राम की हत्या के आरोपी वीरेंद्र उरांव के दावों पर यकीन करें तो उसने रात को प्रभु राम पर इसलिए हमला किया था कि उसे लगा कि उसके घर में कोई जानवर घुस आया है. वीरेंद्र उरांव के मुताबिक रात को 12 बजे उसके दरवाजे पर बार-बार खटखटाने की आवाज आई तो वो डर गया और जानवर के भ्रम में लोहे के रॉड से चौकीदार पर हमला कर दिया.
"रात को 12 बजे एक व्यक्ति बार- बार दरवाजा खटखटा रहा था. अभी बाघ-भालू का डर चल रहा है. मुझे भी लगा कि कोई जंगली जानवर है. बार-बार मैं पूछता रहा कि दरवाजे पर कौन है. लेकिन कोई भी जवाब नहीं दे रहा था. जिसके बाद पीछे से मैंने सरिया से हमला कर दिया तो वह मर गया. जब मैंने देखा तो आदमी था. जिसके बाद मै डर गया और शव को लाकर खेत में दफना दिया."-वीरेंद्र उरांव, आरोपी
चार दिनों से लापता था चौकीदारः पूरा मामला गौनाहा थाना इलाके के मडीहा गांव का है. जानकारी के मुताबिक प्रभु राम मटियारिया थाने में चौकीदार था और पिछले चार दिनों से लापता था. इसको लेकर प्रभु राम के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर पुलिस प्रभु राम की तलाश में जुटी हुई थी. इसी तलाशी के दौरान गन्ने के खेत में चौकीदार का शव मिला.