धनबादः सांसद ढुल्लू महतो ने दो दिन पूर्व निरसा में बांग्ला भाषी के लोगों के ऊपर टिप्पणी की थी. जिसके विरोध में आज बांग्ला भाषा भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले लोग जमा हुए. निरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिनेमा मोड़ जीटी रोड पर सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया. बांग्ला भाषा समिति के लोग सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ आक्रोशित नजर आए. इन लोगों ने सांसद से माफी मांगने की भी मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, दो दिन पूर्व सांसद ढुल्लू महतो गोपीनाथपुर पहुंचे, उन्होंने वहां भाजपा के बैनर तले धरना दे रहे लोगों को संबोधित करते हुए निरसा विधायक अरूप चटर्जी को बांग्ला भाषा भाषी कहते हुए बांग्लादेशी बताया और बांग्लादेशी कहकर संबोधित किया था. जिसकी पूरा का पूरा बांग्ला समाज निंदा कर रहा है. साथ ही उनमें आक्रोश भी है.
इसी कड़ी में आज निरसा बांग्ला भाषा भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले पूरे जिले भर में इसका विरोध किया जा रहा है और निरसा में समाज के लोगों ने मिलकर सांसद ढुल्लु महतो का पुतला दहन किया. अपनी बातों को रखते हुए समाज के लोगों ने कहा कि बांग्ला यहां की मातृभाषा है और इसका अपमान कभी भी कोई बंगाली बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हम यहां स्थाई निवासी हैं. जबकि ढुल्लू महतो ही बाहरी हैं, तो ऐसे वह किसी को कैसे बांग्लादेशी कह सकते हैं.