झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ढुल्लू महतो के बयान पर भड़का बंगाली समाज, कहा- माफी मांगे सांसद - BENGALI BURNT DHULLU MAHATO EFFIGY

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बयान को लेकर बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के लोगों ने उनका विरोध किया और पुतला जलाया.

BENGALI BURNT DHULLU MAHATO EFFIGY
सांसद ढुल्लू महतो का विरोध (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 7:02 PM IST

धनबादः सांसद ढुल्लू महतो ने दो दिन पूर्व निरसा में बांग्ला भाषी के लोगों के ऊपर टिप्पणी की थी. जिसके विरोध में आज बांग्ला भाषा भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले लोग जमा हुए. निरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिनेमा मोड़ जीटी रोड पर सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया. बांग्ला भाषा समिति के लोग सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ आक्रोशित नजर आए. इन लोगों ने सांसद से माफी मांगने की भी मांग की है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, दो दिन पूर्व सांसद ढुल्लू महतो गोपीनाथपुर पहुंचे, उन्होंने वहां भाजपा के बैनर तले धरना दे रहे लोगों को संबोधित करते हुए निरसा विधायक अरूप चटर्जी को बांग्ला भाषा भाषी कहते हुए बांग्लादेशी बताया और बांग्लादेशी कहकर संबोधित किया था. जिसकी पूरा का पूरा बांग्ला समाज निंदा कर रहा है. साथ ही उनमें आक्रोश भी है.

धनबाद सांसद का पुतला जलाया (Etv Bharat)

इसी कड़ी में आज निरसा बांग्ला भाषा भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले पूरे जिले भर में इसका विरोध किया जा रहा है और निरसा में समाज के लोगों ने मिलकर सांसद ढुल्लु महतो का पुतला दहन किया. अपनी बातों को रखते हुए समाज के लोगों ने कहा कि बांग्ला यहां की मातृभाषा है और इसका अपमान कभी भी कोई बंगाली बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हम यहां स्थाई निवासी हैं. जबकि ढुल्लू महतो ही बाहरी हैं, तो ऐसे वह किसी को कैसे बांग्लादेशी कह सकते हैं.

बांग्ला भाषा समिति के लोगों ने कहा कि जब तक ढुल्लू महतो सार्वजनिक रूप से बंगाली समाज में आकर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक हर जगह इनका विरोध किया जाएगा और अपमान करने को लेकर इन पर मामला भी दर्ज करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः

विधायक अरूप चटर्जी पर बरसे सांसद ढुल्लू महतो, कहा- निरसा को नहीं बनने देंगे बंगलादेश, बोरिया बिस्तर समेटकर भागना पड़ेगा - DHANBAD MP DHULLU MAHATO

धनबाद में माले और भाजपा समर्थकों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी और मारपीट

धनबाद के गोपीनाथपुर कोलियरी झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज, हिरासत में दो आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details