छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवागढ़ में अनोखे अंदाज में मनाई गई रामनवमी, गोल्डन बुक में दर्ज हुआ नाम - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बेमेतरा जिला के नवागढ़ हाई स्कूल मैदान में रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगोली, चित्रकला और दीप जलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

VOTER AWARENESS CAMPAIGN
मतदाता जागरूकता अभियान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 18, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 8:18 AM IST

नवागढ़ हाई स्कूल मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बेमेतरा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके. इसी कड़ी में नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां स्कूली बच्चों ने दीप जलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. साथ ही 7 मई को लोकसभा चुनाव में वोट करने अपील भी की.

रंगोली और दीप जलाकर किया जागरूक:नवागढ़ हाई स्कूल मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस दौरान बच्चों ने रंगोली, चित्रकला के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने हजारों की संख्या में दीप जलाया और जिलेवासियों को मतदान करने का संदेश दिया. इस अवसर पर नवागढ़ के एसडीएम मुकेश कुमार गोड और तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज:बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर शर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम चला रहा है. स्वीप कार्यक्रम के जरिए जिले के अलग अलग स्थानों में कई प्रकार से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में लाखों महिलाओं को एक साथ मतदान की शपथ दिलाकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है. नवागढ़ जनपद पंचायत ने विभिन्न गांवों में बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया है. ऐसा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

नक्सलगढ़ में मतदान की तैयारी पूरी, जमीन से आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम - LOK SABHA ELECTION 2024
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार बंद, 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान - Lok Sabha Election 2024 campaign
बस्तर में थम गया चुनावी शोर अब प्रचार डोर टू डोर, एक क्लिक में जानिए बस्तर का पूरा गणित - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated : Apr 18, 2024, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details