बेमेतरा: बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया में एक प्रधानमंत्री आवास को चर्च बनकार प्रार्थना सभा आयोजित करने और धर्मांतरण की शिकायत मिली है. बताया जा रहा है कि 5 परिवार के 25 लोग हिन्दू धर्म छोड़ इसाई धर्म अपना लिए हैं. इसकी जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठनों, भाजपा और गौसेवकों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने थानखम्हरिया थाना में धर्मांतरण कराए जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
धर्मांतरण की थानखम्हरिया थाना में शिकायत:दरअसल, पूरा मामला बेमेतरा में साजा विधानसभा क्षेत्र के थानखम्हरिया का है. यहा निवासरत 5 परिवार के 25 लोगों का धर्मांतरण कराए जाने कूी शिकायत मिली है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास के तहत बने मकान को चर्च बनाकर प्रार्थना सभा आयोजित करने के आरोप लगे हैं. इस बारे में सूचना मिलते ही गौसेवकों, भाजपा नेता राजा पांडेय समर्थकों के साथ थानखम्हरिया थाना पहुंचे और धर्म परिवर्तन कराने को लेकर शिकायत की है. उन्होंने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है.