छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पॉलिटिक्स जो न कराए, मां बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष, बेटी को कांग्रेस से मिला टिकट - BEMETARA PANCHAYAT ELECTION

बेमेतरा में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ललिता साहू की बेटी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.

Bemetara Panchayat Election
मां बीजेपी में बेटी कांग्रेस में (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2025, 4:27 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 4:35 PM IST

बेमेतरा:नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन का काम पूरा हो चुका है. नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस और सत्ताधारी दल बीजेपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रचार में जुटेंगे. बेमेतरा में निकाय चुनावों से पहले ही बीजेपी को तगड़ा झटका कांग्रेस ने दे दिया है. दरअसल बेमेतरा से भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता साहू हैं ललिता साहू की बेटी योगिता साहू ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने दफ्तर में उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस बार कांग्रेस ने दिया बीजेपी को झटका: पूर्व कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा के दफ्तर में कांग्रेस की सीनियर लीडर रीता पांडेय ने योगिता को कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करते ही योगिता साहू को कांग्रेस पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बना दिया है. कांग्रेस पार्टी ने योगिता साहू को वार्ड नंबर 12 भाटासोरी से प्रत्याशी बनाया है. योगिता का मुकाबला यहां बीजेपी के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल के भाई प्रतीम चंदेल से होगा.

मां बीजेपी में बेटी कांग्रेस में (ETV Bharat)

कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने रविवार को जिला पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. कांग्रेस की लिस्ट में वार्ड नंबर 3 से बालकुमारी ध्रुव, वार्ड नंबर 4 से शशिप्रभा गायकवाड़, वार्ड नंबर 5 से मल्दा देवेंद्र कुमार साहू, वार्ड नंबर 7 से सरोज विजय बघेल, वार्ड नंबर 12 से योगिता साहू, वार्ड नंबर 14 से नेतराम निषाद को प्रत्याशी पार्टी ने बनाया है.

बलौदाबाजार नगर पालिका चुनाव: वार्ड 10 के लोग चाहते हैं अपनी मर्जी का प्रत्याशी, चुनाव बहिष्कार की धमकी
एमसीबी पंचायत चुनाव का संग्राम, विनय जायसवाल का बीजेपी पर हमला
कितने अमीर हैं आपके महापौर प्रत्याशी, एक करोड़पति तो दूसरा है लखपति
Last Updated : Feb 2, 2025, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details