बेमेतरा : शहर में स्थित आईडीबीआई बैंक में साल 2018 के दौरान तत्कालीन सहायक प्रबंधक रहे ललित कुमार डेहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ललित कुमार डेहरी ने अपने 2018 के कार्यकाल के दौरान बैंक के ग्राहक किसानों के खाते से 9 लाख 50 हजार रुपए का फर्जी तरीके से निकाले थे. इसका खुलासा बैंक आडिट के दौरान हुआ था. जिसके बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में इसकी शिकायत की गई थी. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी ललित कुमार डेहरी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.
किसानों के लाखों रुपयों को फर्जी तरीके से निकाला :बेमेतरा पुलिस के मुताबिक, "आईडीबीआई बैंक भिलाई के उपमहाप्रबंधक विकास भारती ने थाने में रिपोर्ट कराई कि 25 अक्टूबर 2018 से 18 दिसंबर 2018 तक अपने पदस्थापना के दौरान आईडीबीआई बैंक शाखा बेमेतरा के तत्कालीन सहायक प्रबंधक ललित कुमार डेहरी ने बैंक फ्रॉड किया है. ललित कुमार डेहरी ने बैंके के ग्राहक किसानों के खाते से फर्जी तरीके से 9 लाख 50 हजार रुपए का आहरण किया था. इस मामले का खुलासा बैंक के आडिट रिपोर्ट में हुई."