मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन में शख्स की मौत हो गई है. घटना लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस की है. वह पंजाब से बेगूसराय आ रहा था. इसी दौरान अचानक से ट्रेन में मौत हो गई. मुजफ्फरपुर में शव को उतारने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई है.युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.
बेगूसराय के यात्री के ट्रेन में मौत:मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के डंडरिया थाना क्षेत्र के डंडरिया गांव का निवासी स्व.रामरूप सहनी का 60 वर्षीय पुत्र वासुदेव सहनी उर्फ काको सहनी के रुप में की गई. मामले में रेल थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने उतारा शव: रेल थानेदार ने बताया कि मृतक पंजाब में कमाने के लिए गया था. मृतक का टिकट माधोपुर से बेगूसराय तक था. वे एक दिन पहले उक्त ट्रेन में माधोपुर स्टेशन पर जनरल बोगी में सवार हुए थे. ट्रेन में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. रेल चिकत्सक द्वारा समय से इसकी जांच नहीं की गई. इसके चलते उनकी मौत हो गई. इसकी सूचना सोनपुर कंट्रोल को मिलने पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उनको उतारा गया.