बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी हुई तो मार दोगे क्या? बेगूसराय में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया ये आरोप - Begusarai Murder - BEGUSARAI MURDER

Wife murdered in Begusarai: बेगूसराय से शर्मनाक खबर सामने आयी है. जहां दूसरी बेटी के जन्म से नाराज पति ने पत्नी को मार डाला. मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना छौराही थाना क्षेत्र के अमारी गांव की है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में हत्या
बेगूसराय में हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 5:23 PM IST

बेगूसराय: बेटा और बेटी में फर्क करने वाले अपनी करतूतों से बाज नहीं आते हैं. बेटे की चाहत में ऐसे हैवान लोग अपनी इंसानियत भी भूल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले के छौराही थाना क्षेत्र के अमारी गांव में देखने को मिला है. जहां पुत्र की चाहत के लिए पति हैवानियत की हद पार कर दी. सनकी पति अपने घरवालों की मदद से अपनी पत्नी को जहर देकर हत्या कर दी.

बेटे की चाहत में हैवान बना पति:जानकारी के अनुसार पड़ोसी गांव रोसरा के दीपक कुमार ने बताया कि उनकी बहन बबिता कुमारी की शादी 2019 में धूमधाम से हुई थी. बबिता को एक लड़का और एक लड़की. लड़की के जन्म के बाद से ही बबिता और उसके परिवार को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ा. पति और ससुराल वालों ने बबिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पैसे की मांग करने लगे.

बेगूसराय में मृतका का भाई व अन्य (ETV BHARAT)

पत्नी को करता था प्रताड़ित:बता दें कि सोमवार को जब बबिता के पिता सुसराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बबिता को एक कमरे में बंद कर दिया गया था. कमरे का दरवाजा खोला गया तो देखा कि बबिता के मुंह से फेन निकल रहा था. इसके बाद बबिता को इलाज के लिए कई जगह ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसके ससुराल वाले शव को एक गाड़ी में लेकर चले गए, लेकिन रास्ते में उन्हें लोगों ने पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

"थाना से घर जाने के बाद उन्हें फोन कर मौके पर बुलाया गया. जहां पहुंचने पर लड़की के भाई ने जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिय बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल महिला की ये सामान्य मौत है या फिर उसे जहर दे कर मार डाला गया है. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा."- बिंदेश्वरी पासवान, चौकीदार, छौराही थाना

ससुराल का पूरा परिवार फरार:बबिता के भाई ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि पति की तीसरी शादी थी. घटना के बाद से ससुराल का पूरा परिवार फरार है. छौराही थाना के चौकीदार बिंदेश्वरी पासवान ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. घटना के बाद बबिता के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की उम्मीद में हैं.

ये भी पढ़ें

जमुई में चाचा ने 11 वर्षीय भतीजे की हत्या कर शव को पोखर में फेंका, संपत्ति पर थी नजर, दो गिरफ्तार

पति पत्नी को जिंदा जलाया, पेट्रोल छिड़कर लगाई आग

हैवान पति का बदला: बीवी-बच्चों समेत 5 को जिंदा फूंका, सास और बेटी की मौत, 3 गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details