बेगूसराय: बेटा और बेटी में फर्क करने वाले अपनी करतूतों से बाज नहीं आते हैं. बेटे की चाहत में ऐसे हैवान लोग अपनी इंसानियत भी भूल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले के छौराही थाना क्षेत्र के अमारी गांव में देखने को मिला है. जहां पुत्र की चाहत के लिए पति हैवानियत की हद पार कर दी. सनकी पति अपने घरवालों की मदद से अपनी पत्नी को जहर देकर हत्या कर दी.
बेटे की चाहत में हैवान बना पति:जानकारी के अनुसार पड़ोसी गांव रोसरा के दीपक कुमार ने बताया कि उनकी बहन बबिता कुमारी की शादी 2019 में धूमधाम से हुई थी. बबिता को एक लड़का और एक लड़की. लड़की के जन्म के बाद से ही बबिता और उसके परिवार को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ा. पति और ससुराल वालों ने बबिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पैसे की मांग करने लगे.
पत्नी को करता था प्रताड़ित:बता दें कि सोमवार को जब बबिता के पिता सुसराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बबिता को एक कमरे में बंद कर दिया गया था. कमरे का दरवाजा खोला गया तो देखा कि बबिता के मुंह से फेन निकल रहा था. इसके बाद बबिता को इलाज के लिए कई जगह ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसके ससुराल वाले शव को एक गाड़ी में लेकर चले गए, लेकिन रास्ते में उन्हें लोगों ने पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
"थाना से घर जाने के बाद उन्हें फोन कर मौके पर बुलाया गया. जहां पहुंचने पर लड़की के भाई ने जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिय बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल महिला की ये सामान्य मौत है या फिर उसे जहर दे कर मार डाला गया है. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा."- बिंदेश्वरी पासवान, चौकीदार, छौराही थाना