देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र अंर्तगत आने वाले बिंदाल पुल और नैशविला रोड के नजदीक जंगल में शव मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि शव तीन से चार दिन पुराना है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.
देहरादून के जंगल में मिला शव:मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र में (दून स्कूल के पास) बिंदाल पुल और नैशविला रोड के नजदीक जंगल में शव मिला है. जंगल में कूड़ा बीनने पहुंची महिला ने पुलिस को शव के संबंध में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि शव किसी भिखारी का प्रतीत हो रहा है.