उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के जंगल में मिला भिखारी का क्षत विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN DEHRADUN

थाना कैंट स्थित जंगल में एक भिखारी का शव मिलने का मामला सामने आया है. क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

DEAD BODY FOUND IN DEHRADUN
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 4:35 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 6:21 PM IST

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र अंर्तगत आने वाले बिंदाल पुल और नैशविला रोड के नजदीक जंगल में शव मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि शव तीन से चार दिन पुराना है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

देहरादून के जंगल में मिला शव:मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र में (दून स्कूल के पास) बिंदाल पुल और नैशविला रोड के नजदीक जंगल में शव मिला है. जंगल में कूड़ा बीनने पहुंची महिला ने पुलिस को शव के संबंध में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि शव किसी भिखारी का प्रतीत हो रहा है.

घंटाघर के आसपास भीख मांगता था मृतक व्यक्ति:पुलिस द्वारा आसपास के भिखारियों को बुलाया गया और पूछताछ की गई , तो उनसे जानकारी मिली कि मृतक घंटाघर के आसपास भीख मांगता था और कुछ दिन से बिंदाल पुल के पास भीख मांग रहा था. प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि भिखारी की मौत जंगल में ढांग से नीचे गिरने से हुई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया:एसपी सिटी देहरादून ने बताया कि लोगों से पूछताछ में पता चला है कि शव भिखारी का है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि ममाले में हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 15, 2025, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details