उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारात निकलने से पहले दूल्हे के सिर से उठा पिता का साया, परिजन शव को रातभर बाहर लेकर घूमते रहे - Groom father dies before wedding - GROOM FATHER DIES BEFORE WEDDING

इधर दूल्हे की चढ़ रही थी बारात उधर दूल्हे के पिता की हुई मौत, परिजन शव को रातभर बाहर लेकर घूमते रहे

शादी से पहले दूल्हे के पिता की मौत
शादी से पहले दूल्हे के पिता की मौत (PHOTO credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 10:45 PM IST

संभल:यूपी के संभल के सदर इलाके में एक घर से बारात निकलने वाली थी. लोग डीजे की धुन पर ना गा रहे थे. तभी अचानक दूल्हे के पिता की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. पिता की मौत की खबर दूल्हे को ना पता चले इसलिए परिवार के लोग मृतक के शव को रात भर गाड़ी में घुमाते रहे. वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद परिजन मृतक के शव को लेकर घर पहुंचे. जहां शादी के माहौल अचानक से गम में बदल गया. लोगों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया.

यह दुखद घटना संभल सदर इलाके के एक मोहल्ले का है. जहां 70 साल के बुजुर्ग के बेटे की शादी मोहल्ले में ही होनी थी. परिवार के सभी सदस्य शादी की तैयारी में व्यस्त थे. दूल्हा बना युवक भी अपनी शादी को लेकर उत्साहित नजर आ रहा था. घर में खुशियों का माहौल था. देर रात बारात निकलने वाली थी. परिवार के सभी सदस्य बारात में शामिल होकर डीजे पर नाच गा रहे थे. तभी दूल्हे के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिस पर परिवार के लोग घबरा गए.

आनन फानन में दूल्हे को बगैर बताए परिवार के सदस्य दूल्हे के पिता को लेकर डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूल्हे के पिता की मौत से परिवार के सदस्य सदमे में आ गए. दूल्हे के परिजनों के मुताबिक, पिता की मौत की खबर दूल्हे को लग गई तो शायद वह शादी से इनकार कर दे और बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं जाए. यही सोचकर परिवार के सदस्यों ने पिता की मौत की खबर दूल्हे को नहीं दी बल्कि शादी हो जाने तक पूरी रात भर दूल्हे के पिता के शव को गाड़ी में रखकर सड़क पर घूमते रहे.

वहीं मंगलवार तड़के जब शादी का पूरा कार्यक्रम संपन्न हो गया और फैरों की रस्म के बाद दुल्हन को विदा कर दुल्हा घर पर लेकर आया तो परिजनों ने पिता की मौत की खबर दूल्हे को दी. जिसके बाद परिवार में रोना पीटना शुरू हो गया. किसी तरह से दूल्हे और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया गया. जिसके बाद मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की गई. परिजनों ने खुशी के माहौल में नाम आंखों से मृतक को अंतिम विदाई दी.

बताया जा रहा है कि, मृतक कई साल से बीमार चल रहा था. बेटे की शादी को लेकर वह ज्यादा ही खुश था दो बेटों में बड़े बेटे की पहले ही शादी हो चुकी है. वहीं अब छोटे बेटे की शादी को लेकर पिता उत्साहित थे. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. बेटे की शादी देखे बिना ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि, उन्होंने दूल्हे के पिता का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं सदर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि, उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में युवक का पत्नी से विवाद ; चारपाई से हाथ पैर बांधकर पीटा, ब्लेड से अंधाधुंध वार कर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details