संभल:यूपी के संभल के सदर इलाके में एक घर से बारात निकलने वाली थी. लोग डीजे की धुन पर ना गा रहे थे. तभी अचानक दूल्हे के पिता की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. पिता की मौत की खबर दूल्हे को ना पता चले इसलिए परिवार के लोग मृतक के शव को रात भर गाड़ी में घुमाते रहे. वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद परिजन मृतक के शव को लेकर घर पहुंचे. जहां शादी के माहौल अचानक से गम में बदल गया. लोगों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया.
यह दुखद घटना संभल सदर इलाके के एक मोहल्ले का है. जहां 70 साल के बुजुर्ग के बेटे की शादी मोहल्ले में ही होनी थी. परिवार के सभी सदस्य शादी की तैयारी में व्यस्त थे. दूल्हा बना युवक भी अपनी शादी को लेकर उत्साहित नजर आ रहा था. घर में खुशियों का माहौल था. देर रात बारात निकलने वाली थी. परिवार के सभी सदस्य बारात में शामिल होकर डीजे पर नाच गा रहे थे. तभी दूल्हे के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिस पर परिवार के लोग घबरा गए.
आनन फानन में दूल्हे को बगैर बताए परिवार के सदस्य दूल्हे के पिता को लेकर डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूल्हे के पिता की मौत से परिवार के सदस्य सदमे में आ गए. दूल्हे के परिजनों के मुताबिक, पिता की मौत की खबर दूल्हे को लग गई तो शायद वह शादी से इनकार कर दे और बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं जाए. यही सोचकर परिवार के सदस्यों ने पिता की मौत की खबर दूल्हे को नहीं दी बल्कि शादी हो जाने तक पूरी रात भर दूल्हे के पिता के शव को गाड़ी में रखकर सड़क पर घूमते रहे.