नई दिल्ली:26 सितंबर को होने वाले स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर पार्षदों को ईडी-सीबीआई की धमकी देने का आरोप लगाया है. AAP नेताओं ने अपने सभी पार्षदों से कहा है कि ऐसे भाजपा नेताओं का वीडिया बनाकर उन्हें एक्सपोज करें. इस दौरान AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि जब तक वह जनता की अदालत में पास नहीं होंगे, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. भाजपा झूठ फरेब की राजनीति कर रही है. पार्टियों के पार्षदों को तोड़ने का काम कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पार्षद राम चंद्र के साथ हुआ. वह वापस आए तो उन्हें किडनैप किया गया. लेकिन कल सुंदर तंवर बुराड़ी में क्या कर रहे थे. पुलिस उनकी लोकेशन निकाल सकती है. दिल्ली सरकार ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिसकी फुटेज जल्द आएगी. हमने सभी पार्षदों को बोला है कि रिकॉर्डिंग के लिए हमेशा तैयार रहें. भाजपा को एक्सपोज करना है. यह लोग भ्रष्टाचार के पैसों से दूसरी पार्टी के नेताओं को खरीदकर तोड़ना चाहते हैं.