नवरात्रि से पहले मां बमलेश्वरी मंदिर रोपवे का निरीक्षण करने गए कलेक्टर और एसपी हवा में लटके - Maa Bamleshwari Temple Ropeway - MAA BAMLESHWARI TEMPLE ROPEWAY
नवरात्रि से पहले मां बमलेश्वरी मंदिर रोपवे का निरीक्षण करने गए कलेक्टर और एसपी हवा में लटके रहे. तकरीबन 5-10 मिनट बाद जेनरेटर चालू करने पर सभी को वापस उतारा गया.
मां बमलेश्वरी मंदिर रोपवे का निरीक्षण करने गए कलेक्टर और एसपी हवा में लटके
राजनांदगांव:चैत्र नवरात्रि से पहले देवी मां के हर एक मंदिरों में साज-सजावट के साथ ही अन्य तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बीच जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग धर्मनगरी डोंगरगढ़ पहुंचे. यहां एसपी और कलेक्टर मां बम्लेश्वरी मंदिर रोपवे का निरीक्षण करने पहुंचे. जैसे ही कलेक्टर और एसपी सहित अन्य कर्मचारी रोपवे का निरीक्षण करने पहुंचे, बिजली गुल हो गई और वे हवा में लटक गए. हालांकि कुछ देर बाद जेनरेटर चालू कर सभी को वापस उतारा गया. इस दौरान कम से कम 5-10 मिनट तक सभी हवा में लटकते रहे.
हवा में लटके कलेक्टर, एसपी:दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पहुंच कर कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक लेने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग और डोंगरगढ़ एसडीएम ऊपर मंदिर दर्शन करने रोपवे से ऊपर जा रहे थे. जैसे ही ट्राली बीच पहाडी में पहुंची, तो बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने पर रोपवे मे बैठे कलेक्टर की ट्राली 5 मिनट तक हवा में लटकती रही. बाद में जनरेटर चालू कर कलेक्टर उपर मंदिर पहुंचे. ये पूरा वाकया सोमवार दोपहर 12 बजे का है.
बिजली विभाग के अधिकारी ने दी सफाई:इस पूरे मामले में डोंगरगढ़ बिजली विभाग के जेई संबंध सिंह ठाकुर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि, "133 केवी में फॉल्ट आने के बाद 5 मिनट के लिए लाईट बंद की गई थी.वहीं, इस मामले को क्लेक्टर संजय अग्रवाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी नवरात्री में सुरक्षा को लेकर एक मॉक ड्रिल की गई है, ताकि आगे ऐसी परिस्थितियों से कितने कम समय में निपटा जा सके. इस बीच बिजली भी चली गई थी,जिसके कारण अव्यवस्था हुई."
बता दें कि राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी विराजमान हैं. यहां नवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. यहां ऊपर पहाड़ों पर लगभग 1100 सीढ़ियां चढ़कर भक्त माता के दर्शन के लिए जाते हैं. वहीं, सीढ़ियां नहीं चढ़ पाने वाले लोगों के लिए रोपवे की व्यवस्था की गई है. आज कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि पर्व के तहत मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान बिजली गुल होने से काफी देर तक कलेक्टर एसपी हवा में लटके रहे.