बरेली:आईएमसी (इत्तेहाद-ए- मिल्लत कौंसिल) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को सीने में दर्द के बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौलाना तौकीर रजा को दो गैरजमानती वारंट के मामले में 27 मार्च को निचली अदालत में पेश होना है. इससे पहले शनिवार रात उनकी तबियत खराब हो गई. मौलाना तौकीर रजा को अदालत ने 2010 के दंगे के मामले में दो गैरजमानती वारंट जारी किए हैं.
आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट्रेक प्रथम रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने 2010 के दंगे का मुख्य मास्टरमाइंड करार दिया था और दो गैर जमानती वारंट जारी किया है. इससे बचाव के लिए मौलाना ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, जहां हाईकोर्ट ने निचली अदालत में ही पेश होकर 27 मार्च को जमानत कराने का आदेश दिया था. आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को बरेली के जिला जज की कोर्ट में हाजिर होकर जमानत अर्जी लगानी थी, पर उससे पहले शनिवार देर रात सीने में दर्द होने से उनकी तबीयत खराब हो गई.