सूरजपुर :सूरजपुर के बड़कापारा में दशगात्र कार्यक्रम के बाद तालाब में नहाने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.इस हमले में 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुई घटना :बताया जा रहा है कि दशक्रम के बाद परिवार के लोग पंडित सहित बड़कापारा के तालाब के किनारे पहुंचे थे. यहां पीपल पेड़ के नीचे सभी लोग हवन और पूजन कर रहे थे.इसी दौरान पीपल के पेड़ के पेड़ पर बने मधुमक्खी के छत्ते पर किसी का ध्यान नहीं गया. जब पेड़ के नीचे धुंआ ज्यादा हुआ तो ये सीधा मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया. इस दौरान मधुमक्खियां छत्ते से उड़कर हमला करने लगी.