फतेहाबाद: वीरवार को हिसार रोड पर बीयर की पेटियों से भरा ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक के सामने अचानक से आवारा पशु आ गया था. जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया. इस हादसे की वजह से अधिकतर बीयर की बोलत सड़क पर ही टूट गई. ट्रक पर लोगों की मदद से सुरक्षित बीयर की पेटी और बोतलों को अलग किया गया.
फतेहाबाद में बीयर से भरा ट्रक पलटा: गनीमत ये रही कि इस हादसे में ट्रक सवार बाल-बाल बच गए. इस हादसे की वजह से हिसार की तरफ से ट्रैफिक जाम हो गया. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने दूसरी तरफ से वाहनों को निकाला. बताया जा रहा है कि रेवाड़ी से बीयर की 950 पेटियां लेकर ट्रक फतेहाबाद आ रहा था. जब ट्रक रात करीब 2 बजे मताना मोड़ के पास पहुंचा, तो अचानक पशु आगे आ गया. उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया.