छत्तीसगढ़

chhattisgarh

शिक्षक दिवस के मौके पर बीएड डीएड संघ ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, सौंपा ज्ञापन - BEd DEd union protest bemetara

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 7:45 PM IST

शिक्षक दिवस के मौके पर बेमेतरा में बीएड डीएड संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान संघ ने सरकार को उनका किया वादा याद दिलाने के लिए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

teachers day 2024
शिक्षक दिवस 2024 (ETV Bharat)

बीएड डीएड संघ ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव (ETV Bharat)

बेमेतरा:बेमेतरा जिला के प्रशिक्षित बीएड और डीएड संघ के लोगों ने शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही प्रदेश में लंबित शिक्षकों के 33 हजार पदों में शिक्षक भर्ती करने की मांग की.

33 हजार पदो में भर्ती निकलने की मांग:बीएड और डीएड संघ के अध्यक्ष दीनबंधु कुमार ने कहा, "प्रदेश में शिक्षकों की कमी है. वहीं, सरकार की ओर से विधानसभा में 33000 शिक्षकों की भर्ती करने की बात कही गई थी, जिसमें अब तक खाली पदो में भर्ती नहीं निकाली गई है."

"शिक्षकों की कमी से प्रदेश जूझ रहा है. शासन द्वारा युक्तयुक्तिकरण का अमली जामा पहनकर स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. हम बीएड और डीएड प्रशिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं. प्रदेश में शिक्षकों की कमी है, जिसके लिए शासन को तत्काल 33000 लंबित शिक्षा कर्मियों की भर्ती पर वैकेंसी निकालना चाहिए." -हर्षा सिन्हा डीएड अभ्यर्थी

युक्तियुक्तकरण में रोक लगाने की मांग:बेमेतरा जिला के प्रशिक्षित बीएड डीएड संघ के युवाओं ने कहा, "भाजपा की सरकार ने प्रदेश में 57000 शिक्षक भर्ती का अपने घोषणा पत्र में वादा किया था, जिसे अब जल्द ही पूरा करना चाहिए."

बता दें कि शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बेमेतरा कलेक्टर के पास पहुंचे बीएड और डीएड संघ के पदाधिकारी ने बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू से बेमेतरा कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास मुलाकात की. साथ ही अपनी मांग को लेकर सीएम साय के नाम का ज्ञापन सौंपा.

बीएड सहायक शिक्षकों की रमन सिंह से गुहार, कहा- "सर बचा लो हमारी नौकरी" - Chhattisgarh Assistant teachers
शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक ने की आत्महत्या - TEACHER SUICIDE
टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details