बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधवा महिला ने कुंवारे प्रेमी के लिए दो बच्चों को छोड़ा, गांव में रस्सी से बांधकर हुई पिटाई - Beating of lover in Banka - BEATING OF LOVER IN BANKA

Love Story In Banka: बांका से प्रेम-प्रसंग की ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल यहां विधवा ने प्रेम प्रसंग में शादी की, तो लोगों ने गांव में ही रस्सी से बांधकर सरेआम पिटाई की. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ के चुंगल से छुड़ाया. मामला कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र का है.

बांका में पिटाई
बांका में पिटाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 6:31 PM IST

बांका:बांका से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां विधवा महिला को प्रेम-प्रसंग में शादी की तो लोगों ने गांव में ही दोनों को रस्सी में बांधकर बेहरमी से पीट दिया. सूचना पर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गये. जयपुर थानाध्यक्ष अलोक ने बताया कि आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बांका में दो बच्चे की मां को हुआ प्यार : दरअसल, दो बच्चे की मां और एक कुंवारे लड़के के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक साल पहले दोनों गांव से भाग गए थे और बेंगलौर में रह रहे थे. जहां दोनों ने शादी भी कर ली थी और पति पत्नी की तरह जीवन जी रहे थे. दोनों मजदूरी कर अपना जीवन-यापन कर रहे थे. बताया जाता है कि एक महीने पहले ही दोनों प्रेमी-प्रेमिका अपने-अपने घर लौट आए.

गांव वालों ने प्रेमी-प्रेमिका को पीटा:प्रेमी अपने घर प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा, तब तक सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन जब प्रेमी के घर वाले उसे घर में नहीं पाए, तो खोजने के लिये गांव आ पहुंचे. यहां प्रेमी को उसकी प्रेमिका के घर में पाया, तो गुस्से में लाल-पीले हो गए और दोनों को रस्सी से बांधकर पिटाई शुरू कर दी. वहीं ग्रामीण ने इस घटना की जानकारी जयपुर पुलिस को दी. मौके पर जयपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को छुड़ाकर थाने ले आए. जयपुर थानाध्यक्ष अलोक ने बताया कि, ''आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.''

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details