उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भालुओं का आतंक, चमोली में 3 लोगों पर किया हमला, पौड़ी में घसेरी को किया घायल - bear attacked

Bears attacked 3 people in Chamoli चमोली के नंदानगर के लाखी गांव में तीन लोगों पर भालुओं के झुंड ने अचानक हमला कर दिया है. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 4:15 PM IST

थराली:उत्तराखंड में इंसानों पर वन्य जीवों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में चमोली जिले के अंतर्गत आने वाले नंदानगर के लाखी गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे तीन लोगों पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया है. जिससे तीनों लोग घायल हो गए हैं. तीनों घायलों में से दो लोगों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, जबकि हादसे में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. बदरीनाथ वनप्रभाग के नंदानगर रेंज का यह मामला है.

लाखी गांव में भालुओं के झुंड ने किया हमला:सरपंच संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश खंडूरी ने कहा कि नंदानगर के लाखी गांव में भालुओं का आतंक है. इसी क्रम में आज भालुओं के हमले की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि घायलों को सही इलाज और उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे घायलों को राहत मिल सके.

पौड़ी गढ़वाल में भी भालुओं का आतंक:जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र स्थित टाटरी गांव में भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला घास लेने जंगल गई थी. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया था. महिला भी हिम्मती निकली. उसने घास काटने वाली दराती से भालू पर वार कर अपना बचाव किया. हालांकि भालू के दांतों और नाखूनों से वो बुरी तरह घायल हो गई था, लेकिन उसने अपनी जान बचा ली.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details