थराली:उत्तराखंड में इंसानों पर वन्य जीवों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में चमोली जिले के अंतर्गत आने वाले नंदानगर के लाखी गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे तीन लोगों पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया है. जिससे तीनों लोग घायल हो गए हैं. तीनों घायलों में से दो लोगों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, जबकि हादसे में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. बदरीनाथ वनप्रभाग के नंदानगर रेंज का यह मामला है.
लाखी गांव में भालुओं के झुंड ने किया हमला:सरपंच संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश खंडूरी ने कहा कि नंदानगर के लाखी गांव में भालुओं का आतंक है. इसी क्रम में आज भालुओं के हमले की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि घायलों को सही इलाज और उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे घायलों को राहत मिल सके.