ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 25 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार - HEROIN SMUGGLER ARRESTED RUDRAPUR

उत्तराखंड एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने 200 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

HEROIN SMUGGLER ARRESTED IN RUDRAPUR
हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2025, 1:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 1:50 PM IST

रुद्रपुर: पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया. नशा तस्कर के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपए है. बहरहाल नशा तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान : पुलिस के मुताबिक कल देर रात सूचना मिली कि यूपी से हेरोइन की खेप जनपद उधम सिंह नगर लाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बरा चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति (नशा तस्कर) को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली.

200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई: तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्ति (नशा तस्कर) के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई. वहीं, जब तस्कर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वो और सैजना निवासी मोहम्मद हसन (फरार तस्कर) बरेली से हेरोइन लाए हैं. हेरोइन को बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे. वो और सैजना निवासी मोहम्मद हसन यहां काफी समय से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे.

पेशे से दर्जी है तस्कर: तस्कर ने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है. तस्कर ने पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की भी टीम को बताएं हैं. तस्कर के खिलाफ पूर्व में थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया. नशा तस्कर के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपए है. बहरहाल नशा तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान : पुलिस के मुताबिक कल देर रात सूचना मिली कि यूपी से हेरोइन की खेप जनपद उधम सिंह नगर लाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बरा चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति (नशा तस्कर) को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली.

200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई: तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्ति (नशा तस्कर) के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई. वहीं, जब तस्कर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वो और सैजना निवासी मोहम्मद हसन (फरार तस्कर) बरेली से हेरोइन लाए हैं. हेरोइन को बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे. वो और सैजना निवासी मोहम्मद हसन यहां काफी समय से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे.

पेशे से दर्जी है तस्कर: तस्कर ने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है. तस्कर ने पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की भी टीम को बताएं हैं. तस्कर के खिलाफ पूर्व में थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 16, 2025, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.