पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सेरका गांव के समीप जंगल में भालू ने एक शख्स पर हमला किया है. जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार भैंस चरा रहे एक व्यक्ति के दोनों हाथ चबा गया भालू. बड़ी मुश्किल से शख्स की जान बच पाई.
मवेशी चराने के दौरान भालू ने किया शख्स पर हमला
जानकारी के अनुसार सेरका गांव के रहने वाले छोटूनाथ सिंह भैंस और अपने मवेशियों को लेकर जंगल में चराने के लिए गया था. वह भैंस चरा ही रहा था कि इसी क्रम में उसपर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से बचने के लिए छोटूनाथ ने हाथ का सहारा लिया, लेकिन भालू उसके दोनों हाथ चबा गया. मौके पर छोटूनाथ के दो अन्य साथी भी अपने मवेशी को चार रहे थे. भालू के हमले के देखने के बाद दोनों साथियों ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और भालू पर लाठी-डंडे से हमला किया. इसके बाद भालू किसी तरह छोटूनाथ को छोड़कर भाग गया. इसके बाद दोनों साथियों ने जख्मी छोटूनाथ को घर लाया. पहले घर में ही छोटूनाथ का प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार छोटूनाथ की हालत गंभीर बनी हुई है.
पलामू और गढ़वा के सीमावर्ती क्षेत्र में भालुओं ने बनाया ठिकाना