दुमका: जिले के बांडपाड़ा निवासी शुभम गोराई और जरमुंडी प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका रीना कुमारी देवी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से बुलावा आया है. दोनों इस सम्मान से काफी उत्साहित दिखे और अपने पुरस्कार प्राप्त करने के लिए गणतंत्र दिवस अतिथि के रूप में दिल्ली रवाना हुए.
क्या कहते हैं शुभम गोराई
जिले के शुभम गोराई को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सफल प्रशिक्षु के रूप में प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित किया है. शुभम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया है. वे दुमका के बांधपाड़ा मोहल्ले के रहने वाले हैं. वे 26 जनवरी के राष्ट्रीय समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर पाकर बेहद खुश हैं.
शुभम बताते हैं कि बीते साल अप्रैल में ही उन्होंने दुमका के आदित्य नारायण कॉलेज से स्नातक किया है. उसके बाद उन्होंने सौर ऊर्जा प्रणालियों की योजना बनाने, डिजाइन करने और विश्लेषण करने में 1 वर्ष का अनुभव प्राप्त किया है. सौर ऊर्जा परियोजना प्रबंधन में उन्होंने खुद को सिद्ध किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री सौर घर योजना के तहत कारोबार शुरू किया और आज वे अपनी अलग पहचान रखते हैं. उन्होंने इस सम्मान के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है.
क्या कहती हैं रीना देवी
दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के खरसुंडी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रीना देवी को महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 26 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है. रीना देवी बताती हैं कि मुझे मेरे अच्छे काम के लिए प्रधानमंत्री के यहां से दिल्ली से बुलावा आया है. मैं 26 जनवरी के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लेने दिल्ली जा रही हूं. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है, मेरे काम को बड़ा सम्मान है और मेरे उस क्षेत्र का बड़ा सम्मान है, जहां मैं काम करती हूं.
रीना देवी कहती है कि मैंने हमेशा यह कोशिश की है, कि आंगनबाड़ी सेविका के रूप में जो मेरा दायित्व है, उसको मैं ठीक-ठाक पूरा करूं. मैंने समर्पित भाव से काम किया है. उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्र में कोई बच्चा, कोई गर्भवती या कोई धात्री महिला टीकाकरण या पोषण से वंचित नहीं रहे. इसके लिए मैंने दिन रात मेहनत की है. उसी का परिणाम है कि आज मुझे यह बड़ा सम्मान मिला है. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दोनों दिल्ली रवाना हो गए हैं.
झारखंड की बेटी सलीमा टेटे को मिला अर्जुन अवार्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
झारखंड के 8 जांबाज आईपीएस अधिकारियों को सम्मान, मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग करेगा सम्मानित