नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव स्थित बैंकट हॉल में आयोजित शादी समारोह में बीबीए का छात्र ने हर्ष फायरिंग की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किया है. थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार रात हर्ष वर्मा नामक युवक के फायरिंग किए जाने की सूचना मिली. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह बीबीए का छात्र है और उसने दिल्ली से अवैध हथियार खरीदा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिक्योरिटी गार्ड की मौत:वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 62 स्थित सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए. उपचार के लिए उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई. मृतक का नाम माता प्रसाद था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.