छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेजपत्ता का टोटका बनाएगा धनवान, बस करना होगा ये काम - bay leaf Totka - BAY LEAF TOTKA

अगर आपके जीवन में भी कई तरह की परेशानियां है. आप भी धन की कमी झेल रहे हैं. आपको भी हमेशा तनाव रहता है तो आप भी तेजपत्ते का ये खास टोटका अपनाकर अपनी समस्याओं को दूर कर सकेत हैं.

bay leaf Totka
तेजपत्ता का ये टोटका

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 8:45 AM IST

तेजपत्ता का ये टोटका दूर करेगा हर तरह की नेगेटिविटी

रायपुर:आज के दौर में व्यक्ति की इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में कई तरह की आर्थिक, मानसिक समस्याएं बिन बुलाए आ जाती है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से तेज पत्ता के टोटके से कई तरह की समस्याएं दूर होती है. साथ ही नेगेटिव ऊर्जा को भी तेजपत्ते का टोटका दूर करता है. कई बार घर या पर्स में धन नहीं रुकता है. ऐसे में कहा जाता है कि तेज पत्ता धन खर्च को रोकता है. ज्योतिष के बताए उपाय को अपनाने से आपके घर से निगेटिविटी खत्म होगी.

तेजपत्ता का ये टोटका दूर करेगा आपकी परेशानी: इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, "तेजपत्ता में एक खास तरह की सुगंध होती है. इसके साथ ही लौंग की सुगंध भी बड़ी खास मानी जाती हैं. तेजपत्ता के साथ ही लौंग सभी तरह की नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है. तेज पत्ता को पर्स में रखकर चलते हैं, तो शरीर से निगेटिव ऊर्जा दूर होने के साथ ही पर्स में धन ठहरता है. धन खर्च नहीं होते. घर में तेज पत्ता रखने के साथ ही उसे लौंग के साथ जला देने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. तेजपत्ता एक ऐसा मसाला है, जिसके सेवन से कई तरह के लाभ होते हैं. साथ ही ये ज्योतिष के नजरिए से नेगेटिव एनर्जी को रिमूव करने का काम करता है."

कई बार ऐसा होता है कि रात में बुरे सपने आते हैं, या घर मे धन की बरकत नहीं है, या फिर घर की तिजोरी में पैसा नहीं रुकता. वॉलेट में पैसा नहीं रहता. ऐसी स्थिति में इन सभी जगह पर तेज पत्ता का टुकड़ा रख देने से इन समस्याओं का समाधान हो जाता है. -पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद

बुरी नजर लगने पर करें ये टोटका: साथ ही पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने कहा कि, "अगर घर में किसी को बुरी नजर लग गई हो या फिर आपके काम धंधे में बुरी नजर लग गई है तो तेज पत्ता के इस तरह के उपाय कारगर साबित हो सकते हैं. बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए 7 तेजपत्ता लें और एक चम्मच नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार घूमा लिया जाए इसके बाद बिना किसी से कुछ कहे किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें. ऐसा करने से घर बिजनेस या फिर सदस्य के ऊपर लगी हुई बुरी नजर दूर हो जाती है."

तेजपत्ता का ये उपाय बनाएगा धनवान: पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि, "बेवजह धन हानि के साथ एक भी पैसा नहीं रुकता है, तो शुक्रवार के दिन एक तेजपत्ता लें और मां लक्ष्मी के चरणों में रखें. इसके बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. अंत में तेज पत्ता को उठाकर अपनी पर्स में रख लें. ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होगी. पर्स में हमेशा पैसा रहेगा. किसी भी काम को करने जा रहे हैं तो उसमें किसी न किसी तरह की बाधा आ रही है या फिर कोई काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं तो शनिवार के दिन 5 तेजपत्ता और 5 काली मिर्च लेकर जला दें. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी."

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Remedies Solve Many Problems: जीवन की कई परेशानियों को दूर कर देंगे ये उपाय
दूध न पीने पर मां ने किया टोटका, खौलते तेल में जला दीं बच्चे की तीन अंगुलियां
Nimbu Ka Totka : सिर्फ एक नींबू और चमक जाएगी किस्मत
Last Updated : Apr 15, 2024, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details