नई दिल्ली:दिल्ली के बवाना में व्यापारियों ने टोल टैक्स को निरस्त किए जाने पर एक समारोह के माध्यम से उपराजप्याल वीके सक्सेना का धन्यवाद किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. वीके सक्सेना ने कहा कि व्यापारी देश की रीड की हड्डी है और वे लगातार उनके सहयोग में काम करते रहेंगे.
दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल ने व्यापारियों के लिए लागू टोल टैक्स को निरस्त कर दिया. इसी को लेकर बवाना इंडस्ट्रियल इलाके के व्यापारियों ने उपराज्यपाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का धन्यवाद किया. सभी व्यापारियों ने उपराज्यपाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा जो गलत है उसके खिलाफ मैं खड़ा हूं, और लघु उद्योग देश की रीड की हड्डी हैं और उसे सहयोग करना सरकार की जिम्मेदारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को बड़ी राहत दी गई है. इसके अलावा उप राज्यपाल ने कहा व्यापारियों के अन्य समस्याओं पर भी विचार किया जा रहा है, और उसके समाधान पर भी काम किया जाएगा.