दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टोल टैक्स खत्म करने पर बवाना के व्यापारियों ने एलजी का किया धन्यवाद, विशेष समारोह में व्यक्त किया आभार - व्यापारियों के लिए लागू टोल टैक्स

Bawana traders thanked vk saxena: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में व्यापारियों ने एक समारोह का आयोजन कर उपराज्यपाल वीके सक्सेना का धन्यवाद और आभार जताया. टोल टैक्स को निरस्त किए जाने पर व्यापारियों ने उपराज्यपाल का आभार व्यक्त किया है.

टोल टैक्स खत्म करने पर उपराज्यपाल का किया धन्यवाद
टोल टैक्स खत्म करने पर उपराज्यपाल का किया धन्यवाद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 10:43 AM IST

टोल टैक्स खत्म करने पर उपराज्यपाल का किया धन्यवाद

नई दिल्ली:दिल्ली के बवाना में व्यापारियों ने टोल टैक्स को निरस्त किए जाने पर एक समारोह के माध्यम से उपराजप्याल वीके सक्सेना का धन्यवाद किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. वीके सक्सेना ने कहा कि व्यापारी देश की रीड की हड्डी है और वे लगातार उनके सहयोग में काम करते रहेंगे.

दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल ने व्यापारियों के लिए लागू टोल टैक्स को निरस्त कर दिया. इसी को लेकर बवाना इंडस्ट्रियल इलाके के व्यापारियों ने उपराज्यपाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का धन्यवाद किया. सभी व्यापारियों ने उपराज्यपाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा जो गलत है उसके खिलाफ मैं खड़ा हूं, और लघु उद्योग देश की रीड की हड्डी हैं और उसे सहयोग करना सरकार की जिम्मेदारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को बड़ी राहत दी गई है. इसके अलावा उप राज्यपाल ने कहा व्यापारियों के अन्य समस्याओं पर भी विचार किया जा रहा है, और उसके समाधान पर भी काम किया जाएगा.

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए काम किया जा रहा है और उनके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे. गौरतलब है कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में व्यापारियों पर लग रहे टोल टैक्स को उपराज्यपाल द्वारा निरस्त कर व्यापारियों को बड़ी राहत दी है.

ये भी पढ़ें :किसानों की मांग पर यूपी सरकार ने गठित की हाई पावर कमेटी, किसानों में खुशी का माहौल

ये भी पढ़ें :AAP-कांग्रेस गठबंधन पर दिल्ली बीजेपी का हमला, बताया पीटा हुआ गठबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details