वाराणसी:जिले के कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में एक बैटरी व्यापारी राजन कुमार सिंह ने आत्महत्या कर लिया है. इसको लेकर परिजन ने बताया कि पिछले एक साल से राजन का कारोबार घाटे में था जिसके कारण वो परेशान रहते थे. राजन पर बैंक और अन्य लोगों का भी दबाव था. इस कारण उन्होंने बुधवार को आत्महत्या कर ली. जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
'दूसरी शादी सोनल के साथ 2013 में हुई थी'
बताया जा रहा है कैंट थाना क्षेत्र के निवासी राजन सिंह जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी. जो बैटरी और इनर्वटर का व्यवसाय करता था. उन्होंने एक करोड़ रुपये का बैंक में सीसी अकाउंट करा रखा था और बाजार से कुछ लोगों से कर्ज भी ले रखा था. इसकी कारण वह पिछले हफ्ते से काफी अवसाद में रहता था. वहीं मृतक कारोबारी राजन के परिजन ने बताया कि वह अपनी पहली पत्नी से साल 2010 में तलाक हो चुका था. उसकी दूसरी शादी सोनल के साथ 2013 में हुई थी. जिससे राजन के दो बच्चें हैं. बड़ा बेटा 9 साल दूसरा 5 साल का है.