उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कारोबार में घाटे से परेशान बैटरी कारोबारी ने दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस - businessman commits suicide - BUSINESSMAN COMMITS SUICIDE

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने आत्महत्या कर लिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट अजय राज वर्मा ने बताया कि इस आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ddd
कैण्ट थाना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 12:11 PM IST

वाराणसी:जिले के कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में एक बैटरी व्यापारी राजन कुमार सिंह ने आत्महत्या कर लिया है. इसको लेकर परिजन ने बताया कि पिछले एक साल से राजन का कारोबार घाटे में था जिसके कारण वो परेशान रहते थे. राजन पर बैंक और अन्य लोगों का भी दबाव था. इस कारण उन्होंने बुधवार को आत्महत्या कर ली. जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

'दूसरी शादी सोनल के साथ 2013 में हुई थी'

बताया जा रहा है कैंट थाना क्षेत्र के निवासी राजन सिंह जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी. जो बैटरी और इनर्वटर का व्यवसाय करता था. उन्होंने एक करोड़ रुपये का बैंक में सीसी अकाउंट करा रखा था और बाजार से कुछ लोगों से कर्ज भी ले रखा था. इसकी कारण वह पिछले हफ्ते से काफी अवसाद में रहता था. वहीं मृतक कारोबारी राजन के परिजन ने बताया कि वह अपनी पहली पत्नी से साल 2010 में तलाक हो चुका था. उसकी दूसरी शादी सोनल के साथ 2013 में हुई थी. जिससे राजन के दो बच्चें हैं. बड़ा बेटा 9 साल दूसरा 5 साल का है.

वहीं इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट अजय राज वर्मा ने बताया कि इस आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों के तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि बीते सोमवार को कैंट थाना क्षेत्र में नारियल पानी विक्रेता द्वारा भी कर्ज़ के कारण ही आत्महत्या की बात सामने आई थी.

ये भी पढ़ेंः पति के मौत के बाद फेसबुक पर हुआ प्यार, मंदिर में प्रेमी संग रचाई शादी, अब हुआ फरार

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका के परिजनों के पीटने पर प्रेमी ने कर दी थी युवक की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा








ABOUT THE AUTHOR

...view details