बीकानेर. जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर बुधवार को एनएसयूआई ने अग्नि वीर भर्ती के खिलाफ, एमएसपी व अन्य मुद्दों को लेकर छात्र आक्रोश रैली निकाली. गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया. कलेक्ट्रेट पर लगी बैरिकेड को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा हटाने के बाद कई देर तक पुलिस के साथ उनकी नोंकझोंक हुई और उसके बाद भी जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां भांजी.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में दो-तीन कार्यकर्ताओं को चोट आई है और सिर में भी लगी है. वहीं विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस कई छात्रों को जीप में बैठाकर कलक्ट्रेट से ले गई.
पढ़ें:राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां