हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में TGT और JBT वालों के लिए खुशखबरी, इतने पदों पर बैचवाइज होगी भर्ती - हिमाचल में टीजीटी भर्ती

TGT recruitment in Himachal, JBT recruitment in Himachal: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों में टीजीटी-898, जेबीटी-1161 व शास्त्री की 193 कुल 2262 बैचवाइज तरीके से नियुक्तियां कर दी जाएंगी. जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी. पढ़ें पूरी खबर...

TGT recruitment in Himachal
TGT recruitment in Himachal

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 7:44 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग में अब बैच वाइज भर्ती होने जा रही है. जिसके शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने निर्देश दे दिए हैं. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में टीजीटी-898, जेबीटी-1161 व शास्त्री की 193 कुल 2262 बैचवाइज तरीके से नियुक्तियां कर दी जाएंगी. इसके अतिरिक्त कुल 2848 नियुक्तियां सीधी भर्ती से कर दी जाएंगी, जिनमें टीजीटी-889, जेबीटी-1766 व सीएंडवी-193 (शास्त्री) हैं. उन्होंने कहा कि 23/11/2023 को श्रीनिवास रामानुजन स्टू‌डेंट डिजिटल योाजना के तहत मुख्यमंत्री ने टैब वितरण का कार्य आरम्भ किया. इसके अन्तर्गत 10552 स्कूल 10वीं/12वीं 10550 व कॉलेज के लगभग 1000 टॉपर्स को टैब वितरित कर दिए गए हैं. 2022-23 के स्कूल/कॉलेज के टॉपर्स को भी बहुत जल्दी डीबीटी के तहत इस लाभ को पहुंचाया जाएगा.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि गत वर्ष में सरकार ने आईसीटी योजना, स्मार्ट स्कूल योजना व वर्चुअल क्लासरूम योजना के तहत स्कूल कॉलेज में लगभग 200 क्लासरूम में स्मार्ट वर्चुअल क्लासरूम सुविधा प्रदान की. प्रदेश में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह ऊना व सरकारी कॉलेज संजौली को सरकार ने पूरी तरह से स्मार्ट स्कूल व कॉलेज बना दिया है. इन सभी परियोजनाओं पर सरकार ने लगभग 8 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया है. इस कड़ी में सरकारी कॉलेज संजौली, सरकारी कॉलेज कोटशेरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला की लाइब्रेरी को डिजिटल लाइब्रेरी बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य प्रायोजित स्कोरलशिप योजनाओं के कारण 23680 विद्यार्थी को लाभ पहुंचा है. केन्द्र पोषित योजनाओं को मिला कर गत वर्ष लगभग 81618 विद्यार्थियों को लाभ पहुंचा है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास खेल गतिविधियों व अन्य स्कूली स्तर पर करवाई जाने वाली गतिविधियों को सुनियोजित करने के उपरांत हिमाचल प्रदेश में स्कूली स्तर पर लगभग 20 से 30 दिन के अतिरिक्त पढ़ाई कराई जाएगी. इसके कारण अभी तक जो 180 से 185 तक के सालाना शिक्षण दिवस को लगभग 210 दिनों तक बढ़ा दिया जाएगा. संशोधित एक्टिविटी कैलेंडर को 2024-25 के शिक्षा सत्र से लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में भरे जाएंगे 1226 पद, जानें किस जिले में कितनी वैकेंसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details