बस्ती :योगी सरकार कीकार्रवाई का खौफ बस्ती के अपराधियों को नहीं है. शायद यही कारण रहा कि एक दबंग ने घर में घुसकर किशोरी से जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद डीजल डाल कर आग लगा दी. आग में किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव में एक दबंग ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. आरोपी ने घर में घुसकर किशोरी (17) से जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद घर में रखा डीजल किशोरी के ऊपर डालकर उसे जिंदा जला दिया और भाग गया. घर से धुआं और आग देखकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से किशोरी को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद किशोरी को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.