बस्ती :कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एकतरफा प्यार में एक युवक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर युवती और उसके परिवार को कुल्हाड़ी से मार कर लहूलुहान कर दिया. घायलों का इलाज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एकतरफा प्यार में दहशतगर्दी का मामला सामने आया है. युवक ने युवती के प्रेम पत्र लौटाने और शादी तय होने से नाराजगी के चलते खौफनाफ साजिश रच डाली. योजना के तहत युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ युवती के घर पहुंच गया. युवती पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए.
किसी तरह युवती बचकर भागी और खुद को कमरे में बंद कर लिया. इस दौरान बीचबचाव करने पहुंचीं युवती की 2 बहनों और मां पर भी कुल्हाड़ी से हमले किए. मोहल्ले में शोर और मारपीट की वारदात की जानकारी होने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकले. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.