मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर के दाढ़ीराम इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब नशे में धुत एक कार चालक ने एक दर्जन से अधिक बाइकों, कार और ऑटो में टक्कर मार दिया. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर होने पर मिर्जापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी ड्राइवर को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है.
दरअसल जिले के पड़री थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम रोड पर स्थित मार्केट में मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे नशे में धुत एक कार चालक ने अपने कार से लगभग एक दर्जन बाइक, एक कार और एक ऑटो में जोरदार टक्कर मारते हुए सभी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान तीन बाइक सवार घायल हो गए. सभी घायलों को आनन फानन में नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले जाया गया. जहां से एक की हालत गंभीर देखते हुए मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
आरोपी की शिनाख्त मड़िहान थाना क्षेत्र के शिस्टाकला गांव के रहने वाले पंकज सिंह के रूप में हुई है. आरोपी अपनी कार से चुनार से अपने घर शिस्टाकला जा रहा था. जैसे ही पड़री बाजार के व्यस्ततम सड़क दाढ़ीराम रोड पर कार चालक पहुंचा तो नशे में धुत होने के कारण दर्जन भर से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही मौके पर कई लोग जो अपनी बाइक खड़ी कर उसपर बैठे थे, उनमें से तीन लोग घायल हो गए है.
घायलों में रवि निवासी पटिया थानां पड़री, धरमु निवासी लक्षापट्टी देहात कोतवाली और प्रवीण कुमार मिश्र निवासी चांदलेवा थाना पड़री है. जिसमें रवि की हालत गंभीर होने पर उसे मण्डलीय अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं इस पूरे मामले पर पड़री थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि एक कार चालक ने 12 बाइक को और एक कार और ऑटो को टक्कर मार दिया है. बताया जा रहा है चालक नशे में था. फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सभी लोग मार्केट करने आए थे इसी दौरान ये हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 110 पर हादसा; अज्ञात वाहन की टक्कर से दो यात्रियों की मौत, महाकुंभ से लौट रही थी बस