छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किराएदारों की जानकारी नहीं देने पर मकान मालिकों पर होगी कार्रवाई - Action on tenants in Bastar

Bastar Police Message For Landlords बस्तर पुलिस शहर में क्राइम को कम करने अब रिहायशी इलाकों में घर घर पहुंच रही है. बस्तर पुलिस हर घर जाकर किराए पर रहने वाले लोगों की जानकारी मकान मालिकों से ले रही है. किराएदारों की सही जानकारी नहीं देने पर बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने मकानमालिकों पर कार्रवाई की भी बात कही है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 11:24 AM IST

Bastar police message for Landlords
बस्तर पुलिस की किराएदारों पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर: बस्तर जिले में लगातार बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए अब बस्तर पुलिस ने नया पैंतरा आजमाया है.बस्तर पुलिस जिले में किराए पर रहने वालों की जानकारी लेने में जुट गई हैं. बस्तर पुलिस ने यह कार्रवाई जगदलपुर शहर से शुरू की है. मकान मालिकों से किराएदारों की जानकारी मांगी है. मकान मालिक जानकारी नहीं देते हैं तो उनके पर कार्रवाई की बात भी कही जा रही है.

बस्तर पुलिस की किराएदारों पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर के अलग अलग रिहायशी इलाकों में पहुंची पुलिस:पुलिस लगातार अलग अलग मोहल्लों में जाकर ऐसे मकान मालिकों से जानकारी ले रही है, जिन्होंने अपने घर किराए पर दिए हुए हैं. शहर के कालीपुर अटल आवास, सनसिटी अटल आवास, गंगा मुंडा, नया मुंडा, आड़ावाल, शांतिनगर के अलग अलग घरों में पुलिसकर्मी पहुंचे और जानकारी ली.

मकानमालिकों से पुलिस की अपील: बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया " जिले में रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जो भी किराएदार बाहर से आकर रह रहे हैं, उनकी जानकारी ली जा रही है. सभी मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा गया है कि जो भी किराएदार उनको घरों में रह रहे हैं. उनकी जानकारी इकट्ठा करके संबंधित थानों में जमा करवाये. ऐसा करने से मकान मालिक पुलिस की सहायता करेंगे. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो मकान मालिकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

इस वजह से पुलिस किराएदारों का लगा रही पता: शहर के आड़ावाल में बीते दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के कारण करीब 180 किरायेदारों को निकाला गया था. जिसके बाद अब पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है. बाहर से आये मुसाफिरों और किरायेदारों की जानकारी जुटा कर संदिग्धों की पहचान की जा रही है.

बिलासपुर में पुजारी के घर से करोड़ों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - robbery from Pujari house Bilaspur
दूसरे का आधार पैन लेकर बैंक खाता खोला, 64 लाख का किया संदिग्ध लेनदेन, भिलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
पेट्रोल पंप संचालक से पहले लिफ्ट मांगी और फिर लूट लिए 6 लाख रुपये, मार मारकर किया लहूलुहान - Korba Crime

ABOUT THE AUTHOR

...view details