जगदलपुर: शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण के मामले में जगदलपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला: जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया, "बोधघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने पीड़ित युवती से फ्रेंडशिप किया. जिसके बाद दोनों काफी समय से प्रेम संबंध में रहे. धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. युवती को शादी का प्रलोभन देकर आरोपी युवक शारीरिक संबंध बना रहा था. लेकिन जब युवती ने विवाह करने की बात कही तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने युवती से दूरी बना ली."