कोंडगांव:बस्तर सीट पर मतदाता बढ़ चढ़कर वोट दे रहे हैं. कोंडगांव जिले में 298 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लगभग सभी मतदान केंद्रों में मतदान जारी है. सुबह सुबह सबसे पहले कोंडागांव से पूर्व विधायक मोहन मरकाम भी वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से बढ़चढ़ कर वोट डालने की अपील की और कांग्रेस की जीत का दावा किया.
देश को विकसित राष्ट्र बनाने वोट:कोंडागांव में फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बताया-" देश को विकसित राष्ट्र बनाएं. नई शिक्षा नीति बनाएं जाएं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में और ज्यादा काम हो. यामिनी नेताम ने बताया-" क्षेत्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा काम हो. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम हो. "
अपने क्षेत्र का विकास करने वोट: चांदनी ठाकुर ने बताया- "वो तीसरी बार मतदान कर रही है. जो भी पार्टी जीते वो सरकार अच्छे से चलाएं. क्षेत्र में शिक्षा का विकास अच्छे से हो. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, ये सोचकर वोट कर रही हूं. "