सर्व आदिवासी समाज का मंगलवार को बस्तर बंद, गोली लगने से बच्ची की मौत और हसदेव में पेड़ों की कटाई का विरोध - deforestation of Hasdeo forest
Sarv Adivasi Samaj Bastar Band बीजापुर में बीते 1 जनवरी को 6 माह की मासूम बच्ची की गोली लगने से मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. सर्व आदिवासी समाज ने 23 जनवरी 2024 को बस्तर बंद बुलाया है. आदिवासी समाज हसदेव अरण्य की कटाई का भी विरोध कर रहा है.
जगदलपुर: सर्व आदिवासी समाज ने 23 जनवरी को बस्तर बंद बुलाया है. बीजापुर जिले के ग्राम मुतवेंडी की 6 माह की मासूम मंगली की गोली लगने से मौत और हसदेव में पेड़ों की कटाई के विरोध में बंद का आव्हान किया गया है. जिसमें बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिला बंद रहेगा.
सर्व आदिवासी समाज ने बुलाया बंद: सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने कहा, "छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते 1 जनवरी को 6 माह की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में अब तक जांच नहीं होता देख सर्व आदिवासी समाज का गुस्सा फूट पड़ा है. इस घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने मंगलवार को बस्तर संभाग बंद का आव्हान किया हैं."
हसदेव अरण्य की कटाई का भी विरोध: सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर का कहना है कि हसदेव में आदिवासियों की सबसे बड़ी पूंजी वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. जिससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को आहत पहुंचा है. इसलिए हसदेव अरण्य मामले में सरकार से खदान निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला:बीजापुर के मुतवेंडी में 6 माह की बच्ची की मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी. मामले में सर्व आदिवासी समाज ने एक दिन का बीजापुर बंद बुलाया था. बंद को जिले के व्यापारी संघ ने भी समर्थन दिया था. भोपालपटनम, मद्देड समेत बीजापुर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी थी. इससे पहले बुधवार को ग्रामीणों ने इस मामले में बड़ी रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. बता दें कि मुतवेंडी के ग्रामीण मामले की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.