झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बसंत सोरेन ने कहा- झामुमो में आना चाहती हैं सीता सोरेन, भाभी ने दिया करारा जवाब, देवर भाभी के बीच शुरू हुई राजनीतिक रस्साकशी - Soren Family Politics - SOREN FAMILY POLITICS

Soren Family Politics. दुमका में बसंत सोरेन और सीता सोरेन के बीच हुई एक मुलाकात से विवाद शुरू हो गया है. एक तरफ जहां बंसत सोरेन ये कह रहे हैं कि सीता फिर से झामुमो में आना चाहती हैं, वहीं सीता सोरेन कह रही हैं कि बसंत भी बीजेपी में शामिल होने चाहते हैं.

SOREN FAMILY POLITICS
बसंत सोरेन और सीता सोरेन (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 8:26 PM IST

Updated : May 10, 2024, 8:55 PM IST

बसंत सोरेन और सीता सोरेन का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

दुमका:सोरेन परिवार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. अब ताजा मामला देवर बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का है. एक तरफ बसंत सोरेन का कहना है कि भाभी का मन झामुमो में लौटने का है, तो सीता सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन ने उनसे कहा है कि भाजपा में मेरे लिए कोई बढ़िया जगह देखें.

गुरुजी के आवास में दोनों की मुलाकात से उपजा सारा मामला

यह पूरा मामला समझने के लिए हम आपको सिलसिलेवार ढंग से पूरी बात जानना जरूरी है. दरअसल कल गुरुवार को अपने नॉमिनेशन के दिन से पहले सीता सोरेन दुमका के सदर प्रखंड स्थित खिजुरिया गांव में शिबू सोरेन के आवास पर पहुंची थी. जहां उसकी मुलाकात बसंत सोरेन से हुई. जब वह बाहर निकलीं तो मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मेरा घर है और मैंने इसे बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बसंत सोरेन घर पर ही थे और उससे मुलाकात हुई. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बसंत सोरेन से उनकी क्या बातें हुई

इधर, शुक्रवार को बसंत सोरेन दुमका समाहरणालय परिसर पहुंचे थे, यहां मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि सीता सोरेन से हुई बातचीत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि भाभी का मोदी परिवार से भ्रम टूट गया है और वह शायद वापस अपने घर आना चाहती हैं.

सीता सोरेन ने कहा- भाजपा में आना चाहते हैं बसंत

बसंत सोरेन के इस बयान की जानकारी जैसे ही सीता सोरेन को हुई उन्होंने तत्काल दुमका गोशाला रोड में अपने अस्थायी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया और कहा कि बसंत सोरेन ने उनके बारे में जो बयान दिया है वह सब बिल्कुल बेबुनियाद बातें हैं, जबकि सच्चाई तो यह है कि जब वह कल अपने खिजुरिया आवास पर गई थीं, तो वहां बसंत सोरेन ने उनसे भाजपा में शामिल होने और यहां मुझे मिल रहे सम्मान को लेकर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी आप भारतीय जनता पार्टी में कोई बेहतर स्थान देखें.

सीता सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन इन दिनों झामुमो में जो चल रहा है उससे परेशान हैं, जब से कल्पना सोरेन पार्टी में सक्रिय हुई हैं, वह अपने आप को दरकिनार महसूस कर रहे हैं. हाल ही में रांची में जो उलगुलान रैली हुई थी उसमें भी उन्होंने कल्पना सोरेन के साथ मंच साझा नहीं किया था. कल्पना सोरेन ने आते ही झामुमो पर कब्जा जमा लिया है. जिससे बसंत सोरेन उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि वह भाजपा में आना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने मुझसे बात की है.

ये भी पढ़ें:

नॉमिनेशन के एक दिन पहले सीता सोरेन पहुंची गुरुजी के आवास, बसंत सोरेन से की मुलाकात, कही ये बात - Lok Sabha Election 2024

दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने किया नामांकन, बाबूलाल मरांडी भी रहे मौजूद - lok sabha election 2024

Last Updated : May 10, 2024, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details