देवघर: बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से ऑनलाइन तरीके से पूजा करवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को मिली उन्होंने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में उपायुक्त के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
ठगी के मामले पर क्या बोले उपायुक्त
ऑनलाइन तरीके से पूजा करने के नाम पर ठगी करने को लेकर जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया उन्होंने मंदिर प्रभारी सह एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए. इसके बाद मामले में एफआईआर भी दर्ज करने की बाद कही. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन तरीके से पूजा करने के नाम पर मंदिर प्रबंधन के द्वारा कोई भी वेबसाइट नहीं चलाया जाता है. अगर कोई भी व्यक्ति निजी स्तर पर वेबसाइट चलाकर लोगों से पूजा करवाने के नाम पर पैसे की उगाही करता है तो वह गलत है, क्योंकि किसी भी तरह की वेबसाइट चलाने की अनुमति प्रबंधन के द्वारा नहीं दी गई है.
मंदिर के प्रभारी ने क्या कहा
वहीं, पूरे मामले पर देवघर के एसडीएम सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि ऑनलाइन तरीके से ठगी को लेकर एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गई थी. उसमें कहा गया था कि उससे 5000 की ठगी हुई है. रवि कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अब पुलिस की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
बुधवार को हैदराबाद से आए एक श्रद्धालु सारथी सुब्रमण्यम ने ऑनलाइन साइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उससे बात नहीं हो सकी. इसके बाद वह मंदिर के कंट्रोल रूम गए और अपने बुकिंग के बारे में जानकारी दी. इस सारथी सुब्रमण्यम की बात सुनकर सभी चौंक गए क्योंकि बाबाधाम में ऑनलाइन बुकिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके बाद उस सारथी ने मंदिर थाना में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि उनसे ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 5100 रुपए लिए गए और जब पूजा करने के लिए वह पहुंचे तो यहां पर उन्हें कोई व्यवस्था नहीं मिली. जिस पर आरोप लगा है उसका नाम नवीन कुमार है.
ये भी पढ़ें
देवघर के बाद दुमका पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा