देवघर: बाबा मंदिर में देश भर के लोग पूजा करने पहुंचते हैं. इसका नजारा जनवरी महीने में देखने को मिल रहा है. देवघर के बाबा मंदिर में इन दिनों सिर्फ झारखंड के विभिन्न जिलों से नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इन दिनों देवघर में सबसे ज्यादा राजस्थानी श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल रही है.
राजस्थान से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रत्येक साल के जनवरी महीने में राजस्थान के विभिन्न जिलों के लोग एकजुट होकर तीर्थ यात्रा पर निकलते हैं, जिसमें एक ठहराव देवघर में भी होता है. इन दिनों मंदिर के आसपास राजस्थानी श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर के आसपास ऐसा लग रहा है मानो पूरा राजस्थान देवघर में ही आकर बस गया हो.
मंदिर के आसपास के चौक जैसे भुरभुरा चौक, एस.एन झा चौक सहित विभिन्न चौक पर बड़ी-बड़ी पगड़ी पहन कर राजस्थानी लोग घूम रहे हैं तो वहीं राजस्थानी स्टाइल में साड़ी पहनकर महिलाएं भी सड़कों पर नजर आ रही हैं. राजस्थानी लोगों की भीड़ को देखने के बाद भुरभुरा चौक, एस एन झा चौक, रिखिया चौक पर ऐसा लग रहा है कि ये सभी स्थान देवघर के नहीं बल्कि राजस्थान के चौक चौराहा हैं.
राजस्थान से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि हर वर्ष सभी लोग एकजुट होकर बसों में भरकर तीर्थ पर निकलते हैं, मगर देवघर में वे लोग सबसे ज्यादा मनोरंजन करते हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड के मौसम में बाहर से आए श्रद्धालुओं के कारण चाय और नाश्ते की बिक्री खूब होती है. इसके अलावा होटल की भी बुकिंग जोरों पर रहती है. वहीं दूसरी ओर देवघर पहुंचे राजस्थानी श्रद्धालुओं ने देवघर वासियों के लिए कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और यहां की व्यवस्था से वह काफी संतुष्ट हैं. राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से भी श्रद्धालु बसों में भरकर आए हैं और मंदिर में पूजा करने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें
देवघर के बाबा मंदिर में विधि-विधान से हुई नवान्न पूजा, बाबा बैद्यनाथ को लगाया गया नए अन्न का भोग
1 जनवरी को बाबा का शीघ्र दर्शन होगा महंगा, कूपन के दर में बढ़ोतरी, जानें क्यों लिया गया फैसला
देवघर के बैद्यनाथ मंदिर गर्भ गृह में कथित छेड़छाड़ मामले की एसडीओ ने की जांच, 2 लोगों पर कार्रवाई