झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में बसंत मेला की शुरुआत, वर्षों का है मेला का इतिहास - Fair In Bokaro

Basant fair in Bokaro. बोकारो सेल की ओर से आयोजित होने वाले बसंत मेला का अपना अलग इतिहास रहा है. हर साल भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. इस साल भी मेला का शुभारंभ हो गया है. मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-March-2024/jh-bok-03-bslsbasantmelahasitshistorysincethebeginningofyears-10031_16032024192420_1603f_1710597260_25.jpg
Basant Fair In Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 9:55 PM IST

बोकारो: शहर में बसंत मेला की शुरुआत शनिवार को हो गई. सेल बोकारो स्टील की ओर हर वर्ष मार्च में इस मेला का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष मेला का आयोजन सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में किया गया है. इस पुस्तक मेले का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक के साथ साथ बोकारो स्टील के अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से झंडा फहरा कर और गुब्बारा उड़ा कर किया.

मेला में प्लांट की इकाईयों की संरचना प्रदर्शित

बसंत मेला में बोकारो स्टील प्लांट की संरचना का स्टॉल लगाया गया है. उसके अलावा विभिन्न इकाई जैसे ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस), वाटर सप्लाई, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य इकाई की संरचनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है. वहीं स्टॉल पर मौजूद कर्मी मेला आने वालों को जानकारी दी रहे हैं.

मेला में मनोरंजन के साधन के साथ खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए

इस संबंध में बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि इस मेले में लोगों के मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी. लोगों के लिए शहर के जाने माने रेस्टोरेंट के खाने-पीने के स्टॉल भी मेला में लगाए गए हैं. बोकारो के लोगों के बीच बसंत मेला का क्रेज दिख रहा है.

वर्षों का है बसंत मेला का इतिहास

निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है. मेरे पिता पूर्व में बोकारो स्टील में अधिकारी थे. उस वक्त मैं छोटा था, तब से इस बसंत मेला का आयोजन हो रहा है. मेरे लिए यह खुशी का पल है, क्योंकि मुझे यह आशा नहीं थी कि आज भी इतने भव्य तरीके से बसंत मेला का आयोजन हो रहा है. बोकारो के लोगों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कार्यों को और उनकी गतिविधियों को जानने का एक बेहतर मौका है.

बताते चलें कि पूर्व में यह मेला सेक्टर 3 स्थित सिटी पार्क में आयोजित किया जाता था, लेकिन जगह छोटा पड़ने और पार्किंग आदि की समस्या के कारण अब बसंत मेला का आयोजन सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट को लोगों ने किया जाम, नियोजन और मुआवजे की कर रहे हैं मांग

Basant Mela In Bokaro: बोकारो में 10 फरवरी से बसंत मेला का होगा आयोजन, बीएसएल प्रबंधन तैयारियों में जुटा

हैप्पी स्ट्रीट फिर से हुआ शुरू, लोगों ने की बोकारो स्टील प्रबंधन की सराहना

ABOUT THE AUTHOR

...view details