बोकारो: शहर में बसंत मेला की शुरुआत शनिवार को हो गई. सेल बोकारो स्टील की ओर हर वर्ष मार्च में इस मेला का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष मेला का आयोजन सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में किया गया है. इस पुस्तक मेले का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक के साथ साथ बोकारो स्टील के अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से झंडा फहरा कर और गुब्बारा उड़ा कर किया.
मेला में प्लांट की इकाईयों की संरचना प्रदर्शित
बसंत मेला में बोकारो स्टील प्लांट की संरचना का स्टॉल लगाया गया है. उसके अलावा विभिन्न इकाई जैसे ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस), वाटर सप्लाई, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य इकाई की संरचनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है. वहीं स्टॉल पर मौजूद कर्मी मेला आने वालों को जानकारी दी रहे हैं.
मेला में मनोरंजन के साधन के साथ खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए
इस संबंध में बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि इस मेले में लोगों के मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी. लोगों के लिए शहर के जाने माने रेस्टोरेंट के खाने-पीने के स्टॉल भी मेला में लगाए गए हैं. बोकारो के लोगों के बीच बसंत मेला का क्रेज दिख रहा है.
वर्षों का है बसंत मेला का इतिहास