बड़वानी: मौसम तेजी से करवट ले रहा है. सुबह-शाम छोड़ दिया जाए तो जिले में ठंड खत्म हो गई है. शुरुआती फरवरी में ही दिन में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जा रहा है, जिससे लोगों को आने वाले महीनों में भीषण गर्मी का डर सताने लगा है. बड़वानी मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी से पारा 30 डिग्री के या उससे अधिक पारा पहुंचा जा रहा है. इसका असर रबी की प्रमुख फसल गेहूं और चना की पैदावार पर भी पड़ रहा है. फसलों में तेजी से रोग लगने लगा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.
चने में वायरस और अफलन का खतरा
फरवरी महीने में ही तेजी से बढ़ते तापमान से चने में वायरस और अफलन का खतरा बढ़ गया है. चने की पत्तियां पीली पड़ने लगी है. उसमें उकठा रोग लगने लगा है. बड़वानी कृषि विज्ञान केंद्र के रविंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि "बीते वर्षों के मुकाबले इस बार जनवरी-फरवरी में तापमान अधिक दर्ज किया गया है. तापमान तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में गेहूं और चने में उकठा वायरस का भी खतरा बढ़ जाता है. फसलों पर कीट का प्रकोप भी बढ़ जाता है.
मृदा तथा बीज जनित बीमारी है उकठा
रविंद्र सिंह सिकरवार ने बताया "उकठा रोग मुख्यतः: फ्यूजेरियम ऑक्सिस्पोरम नामक फफूंद के कारण होता है. यह मृदा तथा बीज जनित बीमारी है. यह पौधे में फली लगने तक किसी भी अवस्था में हो सकती है. फसल चक्र का पालन नहीं करने से भी यह समस्या आती है. किसानों को फसल चक्र का पालन करना चाहिए. बोनी के समय ही ट्राइकोडर्मा जैविक का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे कीटों का प्रकोप कम होता है."