बड़वानी: राष्ट्रीय राजमार्ग 752G पर सेंधवा से खेतिया (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा) तक 2 लेन पक्की सड़क बनेगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने ₹615.61 करोड़ की लागत की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण से निवाली, पानसेमल, खेतिया और इंदौर जैसे क्षेत्रों का आगरा-मुंबई हाईवे 52 से बेहतर कनेक्टिविटी होगी. इस सड़क के बनने से व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
सेंधवा से खेतिया तक बनेगी 2 लेन पक्की सड़क, नितिन गडकरी ने दी 615 करोड़ की स्वीकृति - SENDHWA TO KHETIYA 2 LANE ROAD
सेंधवा से खेतिया तक की 2 लेन सड़क परियोजना को मंजूरी मिल गई है. इसके बनने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक विकास होगा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 10, 2024, 9:25 PM IST
सेंधवा से खेतिया तक बनने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक विकास होगा. इस परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए सांसद गजेंद्र सिंह पटेलने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि "यह परियोजना क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी. क्षेत्र के लिए यह सड़क बनना बड़ी उपलब्धि साबित होगी. यह परियोजना केंद्र सरकार की सर्वांगीण विकास की सोच का प्रत्यक्ष उदाहरण है."
- पहले ही कह चुका हूं कि सही काम नहीं करने वाले ठेकेदार को बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे: गडकरी
- बिना डामर के ऐसे बनती है सड़क, ठेकेदार ने किया कारनामा, मिलीभगत से 45 लाख जेब में
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच सुगम संपर्क
यह सड़क मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच संपर्क को सुगम और सशक्त बनाएगी. इसके निर्माण से निवाली, पानसेमल, खेतिया समेत कई गांवों का भी आगरा-मुंबई हाईवे-52 से बेहतर जुड़ाव होगा. जिससे व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा सड़क के 2-लेन में परिवर्तित होने से आवागमन भी तेज होगा. जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी. सड़क निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास और समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.