बड़वानी:सिलावद थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ग्राम बोरी में छापा मारकर एक व्यक्ति के खेत से 625 गांजे के पौधे जब्त किए हैं. गांजे के जब्त किए गए पौधों का वजन 91.9 किलोग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत 9 लाख 10 हजार 900 रुपए आंकी जा रही है. वहीं एक और मामले में पुलिस ने लगभग 3 लाख से ज्यादा के गांजे के पौधे जब्त किए हैं.
तुअर, मिर्ची की फसल के बीच गांजे की खेती
दरअसल, सिलावद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी टेलरिया अपने खेत में लगी तुअर, मिर्ची और मक्का की फसल में अवैध रूप से गांजे के खती कर रहा है. जिस पर पुलिस ने एसपी के निर्देशन व एएसपी, एसडीओपी के मार्गदर्शन में ग्राम बोरी के खेत में छापा मारकर लगी फसलों को चेक किया तो खते में गांजे के 625 पौधे मिले. पुलिस ने गांजे के पौधे जमीन से उखाड़कर जब्त कर लिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश खेत व घर पर की, लेकिन वह कही नहीं मिला. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8-20 (बी) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.